ETV Bharat / state

पुलिस जवान निरंजन सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 4:04 PM IST

सिरोही में तैनात पुलिस जवान निरंजन सिंह चांदावत को शहीद का दर्जा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्वसमाज के लोग उप तहसील कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

Demand of martyr status to Police Jawan
निरंजन सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग

कुचामनसिटी. मृतक पुलिस आरक्षी निरंजन सिंह के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सर्वसमाज ने उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को सौंपा.

नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मनोहरसिंह रूपपुरा ने बताया कि महाशिवरात्रि को सिरोही जिले के स्वरूपगंज में ड्यूटी करते समय बदमाशों द्वारा निरंजन सिंह की हत्या होने पर उसे न्याय दिलवाने एवं अनेक मांगो को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

पढ़ें: कांस्टेबल निरंजन सिंह की हत्या मामला, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पुलिस थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही में तैनात आरक्षी निरंजन सिंह चांदावत निवासी गोटन की हत्या में लिप्त शेष बचे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर ऑफिसर केस स्कीम के तहत त्वरित जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाए. चांदावत को शहीद का दर्जा देकर समस्त परिलाभ प्रदान किए जाएं तथा उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने पर राज्य सरकार केन्द्र सरकार से अनुशंषा करने और उनकी दो पुत्रियों को कस्बे में संचालित उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए. गोटन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण निरंजन सिंह के नाम करने और पुलिस थाने के पास शहीद स्मारक बनाने सहित विभिन्न मांग रखी हैं.

पढ़ें: सिरोही में शिवरात्रि मेले में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की हत्या

इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष मनोहरसिंह रूपपुरा, कुविस सचिव बनवारीलाल मोर, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, जीव दया सेवा सीमित के अध्यक्ष नरेश जैन, नथमल शर्मा, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल कुलडिया, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा, श्रवणसिंह कांकरिया, संग्राम सिंह गिंगालिया, हेमसिंह मेड़तिया, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल, भाजपा जिला महामंत्री सुनील चौधरी, पूर्व सरपंच नेमाराम कीलका और अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.