ETV Bharat / state

'हॉल्ट नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार, बांका में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Boycott of vote in Banka

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 5:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Demand For Railway Halt In Banka: बांका में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले बांका के लोगों ने हॉल्ट की मांग उठाई है. शुक्रवार को बांका के बौसी प्रखंड क्षेत्र के नयागांव में ग्रामीणों ने शिव मंदिर के पास जमा होकर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने हॉल्ट नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में रेलवे हॉल्ट के लिए प्रदर्शन

बांका: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे लोगों की ओर से विरोध भी किया जा रहा है. आज शुक्रवार को बांका के बौसी प्रखंड क्षेत्र के नयागांव में ग्रामीणों ने शिव मंदिर के पास एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की और हॉल्ट नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. व्यस्ततम व्यावसायिक प्रधान गांव नयागांव का मुख्य मुद्दा पिछले 2011 से रेलवे हाल्ट की मांग को लेकर है.

बांका में हॉल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन : ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हमलोग प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समस्याओं से मुक्ति की मांग कर रहे हैं, पर आज तक किसी ने हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. व्यस्ततम व्यावसायिक प्रधान गांव नयागांव का मुख्य मुद्दा पिछले 12 साल से रेलवे हाल्ट की मांग को लेकर हैं. जिसके कारण हम लोगों ने हॉल्ट नहीं तो, वोट नहीं का नारा दिए हैं.

महिलाओं ने भी प्रदर्शन में दिया साथ: हॉल्ट की मांग को लेकर आज शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीण मतदाताओं के साथ महिलाएं भी मुखर होकर आगे आयीं. लोगों का कहा कि हम भी चाहते हैं हमारा भी ग्राम विकास करें. हम भी शिक्षित एवं स्वस्थ रहें, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं . अब हम लोग सब मिलकर निर्णय लिए हैं कि जब तक हॉल्ट नहीं तब तक वोट नहीं.

10 से 12 साल कर रहे हॉल्ट की मांग: ग्रामीण वरुण कुमार भगत ने कहा "पिछले 10-12 साल से हाल्ट स्टेशन मांग से संबंधित मालदा डिवीजन के डीआरएम को तीन बार आसपास के आधे दर्जन गांवों के सैकड़ों रेलयात्री ग्रामीण के हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया है." पंचायत समिति सदस्य कुंदन भगत ने तो यहां तक बताया गया कि नयागांव हाल्ट का डिजाइन नक्शा भी बनाकर अग्रेतर कार्यवाही के लिए भेजी गई है, लेकिन बड़े ओहदे पर आसीन जन प्रतिनिधियों ने इसकी सुधि नहीं ली.

रेलवे हाल्ट के लिए मंत्री और सांसद को आगे आने की जरूरत: बौसी गांव के अनुराग मंडल का कहना है कि गांव के सड़क नाली आदि की समस्या का समाधान के लिए ग्राम पंचायत स्तर से हम लोग करा लेंगे. स्थानीय ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि यहां रेलवे हाल्ट जैसी समस्या के लिए मंत्री, सांसद प्रतिनिधि आदि को आगे आना चाहिए. अब जब मतदान का समय नजदीक आ गया है तो गांव वाले भी अपनी वोटों की अधिकार पर समस्या का त्वरित निदान चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

बांका: ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान, 8 साल से नहीं हुआ पुल का निर्माण

बांका में पुल और सड़क निर्माण को लेकर वोट का बहिस्कार, अस्पताल तक खाट पर जाते हैं मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.