ETV Bharat / state

दिल्ली रीजन का 94.97 प्रतिशत रहा CBSE 12th का रिजल्ट, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई - CBSE BOARD 12TH RESULT 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 1:28 PM IST

Updated : May 13, 2024, 3:18 PM IST

CBSE BOARD 12TH RESULT 2024: सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें दिल्ली रीजन का रिजल्ट 94.97 प्रतिशत रहा. इसपर सीएम केजरीवाल ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी.

सीबीएसई 12वीं कक्षा परीक्षा रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं कक्षा परीक्षा रिजल्ट (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार दोपहर 11.15 बजे 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार दिल्ली रीजन का परीक्षा परिणाम 94.97 प्रतिशत रहा. इसमें दिल्ली का वेस्ट रीजन पांचवें तो ईस्ट रीजन छठे स्थान पर रहा. वेस्ट रीजन का रिजल्ट 95.64 प्रतिशत और 94.51 प्रतिशत रहा है. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इसपर बधाई दी है.

वर्ष 2024 की 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए सीबीएसई बोर्ड में दिल्ली से दो लाख 97 हजार 520 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इनमें से दो लाख 95 हजार 792 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें दो लाख 80 हजार 925 छात्र छात्र परीक्षा में पास हुए. बता दें कि दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दो हजार से अधिक निजी स्कूल हैं.

दरअसल सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया था, जिसमें 18,441 स्कूल शामिल हुए थे. इन स्कूलों के लिए 7,126 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख 33 हजार 730 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 16 लाख 21 हजार 276 छात्र परीक्षा में बैठे. वहीं 14 लाख 26 हजार 420 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने सोशल मीडिया और सूचना के अन्य माध्यमों पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर जारी हो रही प्रतिदिन की नई-नई तारीखों के लिए लोगों को सचेत करते हुए जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा, जानिये मुसाफिर कब ले सकेंगे फ्लाइट्स

दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना प्रेषित की थी कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 20 मई के बाद घोषित हो सकता है. इसलिए अभिभावक और छात्र प्रतिदिन चल रही भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें. लेकिन सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. वहीं 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें- डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में लो अटेंडेंस वाले 1343 विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा देने से रोका, जारी किया नोटिस

Last Updated :May 13, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.