ETV Bharat / state

केजरीवाल के घर नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस, स्वाति मालीवाल केस में माता-पिता के दर्ज होने थे बयान - Police interrogate Kejriwal Parents

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 8:35 AM IST

Updated : May 23, 2024, 1:43 PM IST

Police interrogate Kejriwal Parents: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के आज दिल्ली पुलिस बयान दर्ज नहीं करेगी. दिल्ली पुलिस ने कल उनसे समय लिया था. 11.30 बजे का समय तय हुआ था. वहीं 'आप' की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी 'एक्स' पर इसे लेकर पोस्ट की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Social Media)

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता के आज बयान दर्ज नहीं करेगी. उधर, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि अब सारी हदें पार हो गई हैं. अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़िता किया जा रहा है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि ऐसा बदले की भावना से किया जा रहा है. उधर, सीएम आवास पर आप समर्थक जुटने लगे हैं. केजरीवाल के माता-पिता की ओर से दिल्ली पुलिस को गुरुवार सुबह 11:30 बजे आने के लिए कहा गया है. सीएम ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने कहा, गुरुवार को दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी.

दरअसल, स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में यह पूछताछ होनी है. पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई सीएम केजरीवाल के माता-पिता उस समय घर पर ही मौजूद थे. लिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई है और बीजेपी को निशाने पर लिया है.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, "राजनीत में इतनी दुर्भावना शायद ही देश के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. उनको सजा दी गई, उनको जेल में डाल दिया गया. उनके शिक्षा मंत्री को जेल में डाल दिया, उनके स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया, मुझे जेल में डाल दिया."

संजय सिंह ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बदले की भावना में इस तरह नीचे आ चुके है कि पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को जेल में डाला. फिर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला और अब उनके बूढ़े बीमार माता-पिता से पुलिस द्वारा प्रताड़ित कराने की योजना बनाई है. जानकारी के लिए केजरीवाल जी के पिता की उम्र 84 साल है और वह बिना सहारे के चल नहीं पाते और ठीक से सुन भी नहीं पाते. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से दो दिन पहले उनकी मां का ऑपरेशन हुआ था. अपनी मां से गिरफ्तारी के पहले वह मिल भी नहीं पाए और प्रधानमंत्री ने उनको जेल भिजवा दिया. दिल्ली के लोग देख रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के प्रति बदले की भावना को पहुंचा दिया है कि उनके बूढ़े माता पिता को भी नहीं बख्शा जा रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री बदले की भावना में किसी भी हद तक जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'कल द‍िल्‍ली पुल‍िस मेरे घर आएगी, बूढ़े माता-प‍िता से करेगी पूछताछ', सीएम केजरीवाल का दावा

वहीं मंत्री आतिशी ने कहा कि, आज जब उनके माता पिता पर अत्याचार किया जा रहा है, तो मुझे लगता है कि आज सारी हदें पार हो गई है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले तक वह काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती थीं. वो ज्यादा चल नहीं पाती. वहीं उनके पिता को दिखाई और सुनाई कम देता है. क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं कि किसी के माता पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि राजनीति इतने नीचे आई. जिस तरह अरविंद केजरीवाल और उनके माता पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, दिल्ली की जनता इसका जवाब वोट से देगी. सब जानते हैं कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि उनकी स्वाति मालीवाल के साथ क्या डील हुई है.

वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "भाजपा की केंद्र सरकार ने तो सारी मर्यादा, लोकलाज तार तार कर दी. जिस दिन मुख्यमंत्री गिरफ़्तार हुए, उससे एक दिन पहले उनकी माताजी अस्पताल से लौटी थी. कई बार देखा पिता भी किसी के सहारे धीरे धीरे चल पाते हैं अब उन बुजुर्ग माँ बाप से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. बेहद क्रूर घटिया राजनीति."

उनके अलावा 'आप' की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी 'एक्स' पर पोस्ट किया कि, 'दिल्ली पुलिस का इंतज़ार कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल. अपने माता पिता को पूछ ताछ के लिये एक कमरे में लेकर बैठे हैं अरविंद केजरीवाल.'

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार बोले CM केजरीवाल, कहा- मैं भी चाहता हूं निष्पक्ष जांच हो

Last Updated : May 23, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.