ETV Bharat / state

AI की मदद से दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें कत्ल की खौफनाक कहानी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 8:53 PM IST

Delhi Police solved murder mystery: दिल्ली पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक हत्या की गुत्थी सुलझाई है. पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

AI की मदद से दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
AI की मदद से दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से न सिर्फ मृत व्यक्ति की पहचान की, बल्कि उसके हत्यारे को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना खादर में 10 जनवरी को एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. आसपास पूछताछ के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई. तब शव की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने आधुनिक टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली.

AI की मदद से मृतक की आंख खुली हुई एक तस्वीर बनाई गई. इस तस्वीर को अलग-अलग थाने में भेजा गया, कई इलाके की दीवारों में लगाया गया. इन सारी कोशिशों के बाद दिल्ली के छावला थाना की दीवार पर लगे पोस्टर देखकर एक शख्स ने पुलिस को कॉल किया और बताया कि वह तस्वीर उसके भाई की है.

मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. इस दौरान पता चला कि तीन युवकों के साथ मृतक का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. आखिरी वक्त में मृतक को उन्हीं लड़कों के साथ देखा गया था. इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका मृतक से झगड़ा हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची. साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने किसी बहाने से मृतक को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. शव को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना खादर में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.