ETV Bharat / state

शाहदरा में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक की हत्या, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा - youth murder in Shahdara

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 9:43 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में मोबाइल लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है.

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में मोबाइल लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. सीमापुरी पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविंदा और 25 वर्षीय विकास के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को चिंतामणि रेड लाइट पार्क में मेट्रो के पिलर संख्या 81, 82 के बीच लहूलुहान हालत में एक शख्स मिला. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में मृतक की पहचान राजकुमार के तौर पर की गई है. पुलिस ने शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई.

इस बीच सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपी गोविंदा और विकास की हत्या में शामिल होने का पता चला और उन्हें दीपक कॉलोनी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा चिंतामणि रेड लाइट के पास पार्क में उन्होंने राजकुमार का मोबाइल लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर फरार हो गया. दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी है. इनके खिलाफ स्नैचिंग, चोरी सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है.

ये भी पढ़ें : दो पक्षों के झगड़े में एक शख्स की मौत, जाने क्या थी झगड़े की वजह -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.