ETV Bharat / state

रंगदारी देने से किया मना तो बदमाशों ने कर दी बिल्डर पिटाई, केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 2:03 PM IST

extortion case: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. शाहदरा के जीटीबी एंक्लेव इलाके और पूर्वी जिले के मंडावली इलाके में बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी. शाहदरा में जहां रंगदारी देने से मना करने पर तो मंडावली में शराब पीने से इनकार करने पर दो युवक की पिटाई की गई.

दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद
दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद

दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव इलाके में रंगदारी देने से मना करने पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बिल्डर के साथ मारपीट की. इस दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और उन्होंने एक बदमाश को पकड़कर उसकी धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया.जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुकेश कुमार परिवार के साथ जीटीबी एंक्लेव इलाके के जनता फ्लैट में रहते हैं. आरोप है कि कुछ स्थानीय बदमाश मुकेश कुमार के 17 वर्षीय बेटे को धमका कर लगातार पैसे वसूल रहे थे. कुछ दिनों से ज्यादा पैसों की मांग बढ़ गई तो बेटे ने पैसे देने से इनकार कर दिया. तब बदमाशों ने बिल्डर के बेटे को पिता से पैसे मांगने की धमकी दी.

मुकेश के बेटे ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो बुधवार को आधा दर्जन बदमाश मुकेश के घर के बाहर पहुंचे और मुकेश साथ मारपीट की. पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी. इतना शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और एक आरोपी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रिंस को अस्पताल ले गई. प्राथमिक इलाज के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि प्रिंस से पूछताछ के बाद उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अलीपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

शराब पीने से इनकार करने पर युवक की पिटाई

वहीं, पूर्वी जिले के मंडावली इलाके में शराब पीने से इनकार करने पर बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी और पर्स लूट कर फरार हो गए. मंडावली थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटा गया पर्स बरामद हो गया है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 19 फरवरी को ट्रैवल एसोसिएट के रूप में काम करने वाले अंकित सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि देर शाम वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि दो युवक उनकी गली में शराब पी रहे हैं.डीसीपी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र उर्फ मोहित उर्फ ब्रुसेली और सूरज के रूप में हुई. दोनों मंडावली के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों के ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुष्पेंद्र ई-रिक्शा ड्राइवर है वहीं सूरज मजदूरी करता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के लाल कुआं में आधी रात को फायरिंग, निशाना चूकने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से शख्स की कर दी पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.