ETV Bharat / state

दिल्ली: जर्जर हालत में लाडपुर गांव का बस स्टैंड, तपती धूप में यात्री खड़े होने को मजबूर - Ladpur Village bus stand

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 8:06 PM IST

जर्जर हालत में लाडपुर गांव का बस स्टैंड
जर्जर हालत में लाडपुर गांव का बस स्टैंड

दिल्ली में लोगों की परिवहन व्यवस्था में बसों के रुकने के लिए बस स्टैंड बनाए गए हैं, ताकि लोग यहां से बस लेकर अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सके. वहीं, लाडपुर गांव के बस स्टैंड की हालत इतनी खराब है कि न तो लोग यहां बैठ सकते, न ही धूप और बारिश से खुद को बचा सकते हैं.

जर्जर हालत में लाडपुर गांव का बस स्टैंड

नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था की विशेष सुविधा दी गई है. परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली में जगह-जगह बस स्टैंड बनाए गए हैं, ताकि इन बस स्टैंड पर आकर लोग अपना सफर तय करने के लिए बसों में सवार हो सके. इसके इतर दिल्ली देहात के लाडपुर गांव का बस स्टैंड अपनी बदहाली का दंश झेल रहा है.

यहां इस बस स्टैंड की बदहाली का आलम इस कदर है कि इस बस स्टैंड पर न तो कोई मुसाफिर दो मिनट बैठ सकता और न ही ठीक से तपती गर्मी से खुद को बचा सकता है. और यदि कल को बरसात आ जाए तो वह खुद को बरसात से भी नहीं बचा सकता है. ऐसे में लाडपुर गांव पहुंचने और गांव से जाने वाले मुसाफिर काफी परेशान है.

इस बाबत एक राहगीर ने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इस बस स्टैंड की हालत जस की तस है. इस बस स्टैंड की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. भरी गर्मी के बीच लोग धूप में खड़े रहते हैं. कई बार इसकी शिकायत भी दी जा चुकी है. बावजूद इसके अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया.

बता दें, आने वाले दिनों में तापमान में और बढोतरी देखने को मिलेगी. ऐसे में यहां आने जाने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. इस स्टैंड की वजह से लोग ना तो खुद को धूप से बचा पाते हैं और न ही बारिश से. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इस स्टैंड की हालत पर कब तक प्रशासन संज्ञान लेता है, और इस बस स्टैंड को सुधारने की दिशा में कब तक काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.