ETV Bharat / state

जिगिषा घोष मर्डर के दोषी रवि कपूर की पेरोल अर्जी पर 10 दिनों में फैसला करेंः हाईकोर्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 8:25 PM IST

Jigisha Ghosh murder Case: आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिषा घोष की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे रवि कपूर की पेरोल अर्जी पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने सरकार को 10 दिनों के अंदर फैसला सुनाने का आदेश दिया है.

d
d

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वो आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिषा घोष हत्या मामले के दोषी रवि कपूर की पेरोल की अर्जी पर 10 दिनों में फैसला करे. सोमवार को यह आदेश जस्टिस विकास महाजन ने दिया. कपूर ने अपनी भतीजी की शादी में हिस्सा लेने और अपने परिवार के सदस्यों के मिलने के लिए तीन महीने की पेरोल की मांग की है.

उन्होंने पेरोल अर्जी में कहा है कि 29 जनवरी को प्रशासन को पेरोल के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली प्रिजन रुल्स के मुताबिक पेरोल की किसी भी अर्जी पर चार हफ्ते में फैसला लेने का प्रावधान है और रवि कपूर की अर्जी देने के अभी चार हफ्ते पूरे नहीं हुए हैं. पेरोल अर्जी पर दस दिनों में फैसला होगा. उसके बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि आज से 10 दिनों के अंदर फैसला करें.

रवि कपूर और अमित शुक्ला को 2009 में हुए आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिषा घोष मर्डर केस में दोषी करार दिया गया था. कपूर उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसको ट्रायल कोर्ट ने टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया था. रवि कपूर और एक और सह अभियुक्त अमित शुक्ला को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की थी. हाईकोर्ट ने 4 जनवरी 2018 को दोनों को फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में मामूली विवाद में कार से कुचलकर मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

2009 में हुई थी हत्याः जिगिषा हेविट एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑपरेशनल मैनेजर के पद पर काम करती थी. 18 मार्च, 2009 को उसकी हत्या कर दी गई थी. ऑफिस की कैब ने सुबह चार बजे जिगिषा को वसंत विहार स्थित घर के सामने छोड़ा. इसी दौरान तीनों आरोपियों ने उसे अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को फरीदाबाद में सूरजकुंड के पास फेंक दिया था. 21 मार्च को जिगिषा का शव बरामद हुआ था.

टीवी पत्रकार की हत्या में भी हुई है सजाः हाईकोर्ट ने 12 फरवरी को सौम्या विश्वनाथन की हत्या के जिन चार दोषियों की सजा को निलंबित किया था, उनमें रवि कपूर भी शामिल है. 25 नवंबर 2023 को साकेत कोर्ट ने सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले के चार दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी को तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलबीर मालिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने चारों पर हत्या के लिए 25 हजार रुपए और मकोका के लिए एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. कोर्ट ने अजय सेठी को तीन साल की कैद की सजा और पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.

यह भी पढ़ेंः स्पीकर के फैसले के खिलाफ BJP विधायक पहुंचे हाईकोर्ट, कहा- अनिश्चितकाल तक निलंबित नहीं रख सकते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.