ETV Bharat / state

क्लासरूम घोटाले के आरोप में घिरी AAP, बीजेपी का दावा- 5 लाख का कमरा 33 लाख में...

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 6:49 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Delhi classroom scam: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्लासरूम घोटाले को लेकर एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार किया.

क्लासरूम घोटाले के आरोप में घिरी AAP

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार भ्रष्टाचार के नए-नए मामलों में फंसती नजर आ रही है. ताजा मामला शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है. बीजेपी ने दावा किया कि AAP ने 5 लाख के क्लासरूम को बनाने के लिए 33 लाख का टेंडर दिया. इस संबंध में दिल्ली लोकायुक्त ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को नोटिस जारी किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेताओं के आरोप को निराधार और गलत बताया है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस आप ने दिल्ली की जनता को बहुत सारे सपने दिखाए. वह सपनों के बहाने भोली-भाली जनता को लूट रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तमाम घोटाले के बाद भी आम आदमी पार्टी बाज नहीं आ रही है. एक के बाद एक घोटाला करते आ रही है.

तिवारी ने कहा कि कल लोकायुक्त में केस पर सुनवाई हुई. लोकायुक्त ने ऑडियो रिपोर्ट्स मांगी और उनका फैसला आया. उस फैसले की कुछ प्रतियां हमारे पास है, जिसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया और सतेंद्र जैन का नाम है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो कमरा 5 लाख में बन सकता था उसका टेंडर 33 लाख में उठा रहे थे. तब लोगों को यकीन नहीं था.

लेकिन जब जांच बैठी तो खुलासा हुआ है कि 5 लाख का कमरा 33 लाख रुपए में बना है. बता दें, 2018 में बीजेपी सांसद ने इस मामले को उठाया था. उसके बाद सतर्कता निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट में यह जिक्र किया था कि सरकारी स्कूलों में गत वर्षों के दौरान जो अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण हुआ है, उसमें अनियमितताएं पाई गई है.

तिवारी ने कहा कि शिक्षा लोगों का मौलिक अधिकार है. शिक्षा के साथ लोगों का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. चिकनी चुपड़ी बाते करने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा के नाम पर क्लास रूम में घोटाला कर दिया. इन्हें का क्लासरूम बनाना उद्देश्य नहीं था सिर्फ घोटाला करना उद्देश्य था. जिस लोकायुक्त की केजरीवाल दुहाई देते थे आज उस लोकायुक्त ने उनके दो मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को नोटिस जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.