ETV Bharat / state

आबकारी घोटाला: 26 फरवरी को तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया को पूरा होगा एक साल, जानें एक साल का घटनाक्रम

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 8:26 PM IST

Manish Sisodia's one year in Tihar Jail: आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को तिहाड़ जेल उनको एक साल पूरा होगा.

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हुए सोमवार को एक साल पूरा होने जा रहा है. 26 फऱवरी को ही सिसोदिया को पिछले साल सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद शाम को कुछ सवालों के जवाब न देने पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद फिर नौ मार्च को तिहाड़ जेल में ही पूछताछ के बाद सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

इसके बाद से ही सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. एक साल में अब तक कई बार सिसोदिया की जमानत याचिका सीबीआई और ईडी दोनों के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से खारिज की जा चुकी है. सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने आबकारी घोटाले से संबंधित और ईडी ने मनी लांड्रिंग से संबंधित मामले में अलग-अलग चार्जशीट व सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. इन चार्जशीट में सिसोदिया के सहयोगी रहे कई अन्य आप नेताओं के भी नाम शामिल थे. इन्हें भी सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. आबकारी घोटाले में करीब 30 लोगों की गिरफ्तारियां हुईं. उनमें से अधिकर लोगों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन, सिसोदिया कोर्ट ने घोटाले का मुख्य सूत्रधार और प्रभावशाली व्यक्ति मानते हुए जमानत देने से इनकार किया है.

क्या है आबकारी घोटाला, जिसमें जेल गए सिसोदिया
दरअसल, दिल्ली का उपमुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ मनीष सिसोदिया दिल्ली के आबकारी मंत्री भी थे. उनके नेतृत्व में ही दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति को बदलकर एक नई आबकारी नीति बनाई गई, जिसको सितंबर 2021 में लागू किया गया. इस दौरान दिल्ली में शराब के बहुत सारे नए ठेके खोले गए और उन पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर देकर भारी संख्या में शराब की बिक्री की गई.

आबकारी नीति लागू होने के 6 महीने बाद ही इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे. भाजपा ने कई बार इस घोटाले की जांच के लिए आंदोलन भी किया. अंततः दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए. इसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया समेत तत्कालीन आबकारी आयुक्त, उपायुक्त और शराब कारोबारियों सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की. 6 महीने में ही जांच की आंच सिसोदिया तक पहुंच गई.

सिसोदिया पर सीबीआई के आरोप
सीबीआई ने सिसोदिया पर आपराधिक साजिश रचने, पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने, रिश्वत लेकर शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर कोर्ट में पेश चार्जशीट में सबूत होने का दावा भी किया गया है.

सिसोदिया पर ईडी के आरोप
ईडी ने अपने चार्जशीट में सिसोदिया पर आबकारी नीति में हेरफेर कर 622 करोड़ 67 लाख रुपये जुटाने का आरोप लगाया है. इस पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में करने का भी आरोप शामिल है. ईडी ने सिसोदिया पर आबकारी नीति को लागू करने के लिए गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) का अध्यक्ष रहते हुए मनमाने तरीके से निर्णय लेने का भी आरोप लगाया है. यह भी आरोप है कि सिसोदिया ने आबकारी नीति को लागू करने से पहले दी गई विधिक राय को भी दरकिनार किया और जनता की राय लेने के लिए गलत तरीके से ई-मेल का इस्तेमाल कर रिपोर्ट तैयार कराई.

सिसोदिया के जेल जाने के बाद का घटनाक्रम

  • 26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया.
  • 28 फरवरी को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
  • 9 मार्च को ईडी ने जेल में पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया.
  • 25 अप्रैल को सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.
  • 4 मई को सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की.
  • 23 मई को सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.
  • 2 जून को दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए शर्तों के साथ अनुमति दी.
  • 3 जून को सिसोदिया बीमार पत्नी से मिलने के लिए मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे. लेकिन, पत्नी से मुलाकात नहीं हो सकी.

    कब-कब खारिज हुई सिसोदिया की जमानत याचिका
  • 31 मार्च 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को मामले का आर्किटेक्ट बताते हुए कहा था कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं. सीबीआई द्वारा दर्ज केस में जमानत याचिका खारिज की.
  • 28 अप्रैल ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग केस में भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की. कोर्ट ने कहा कि वे गवाह और सबूतों को प्रभावित करने में सक्षम हैं.
  • 30 मई को सीबीआई के केस में हाई कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की. कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया 18 विभागों के मंत्री रहे हैं. उन पर लगे आरोप गंभीर हैं. इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती.
  • 5 जून को हाई कोर्ट ने ईडी द्वारा दर्ज केस में पत्नी की बीमारी के चलते देखभाल के लिए छह सप्ताह के लिए मांगी गई अंतरिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी.
  • 3 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी वाले केस में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की.
  • 6 जुलाई को सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
  • 6 जुलाई को सिसोदिया द्वारा सीबीआई के केस में हाई कोर्ट में दायर अंतरिम जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी.
  • 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी व सीबीआई को नोटिस जारी किया.
  • 31 जुलाई को सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पत्नी के इलाज और घरेलू खर्चे के लिए बैंक से पैसे निकालने की अनुमति मांगी.
  • 2 अगस्त सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया.
  • 4 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में बैंक से पैसे निकालने की अनुमति याचिका और सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.
  • 25 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट ने वेतन के लिए नया खाता खोलने की अनुमति दी.
  • 17 अक्टूबर को कई दौर की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानय याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.
  • 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज हुए कहा कि उसने जांच एजेंसियों के बयानों को रिकॉर्ड किया है. इन मामलों में छह से आठ महीने में सुनवाई पूरी हो जाएगी. अगर सुनवाई की कार्यवाही में देरी होती है तो सिसोदिया तीन महीने में इन मामलों में जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • 5 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को बीमार पत्नी से सप्ताह में एक दिन मिलने की कस्टडी पैरोल की याचिका को मंजूर करते हुए अनुमति दी.
  • 12 फरवरी को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने लखनऊ में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन की (13 से 15 फरवरी) अंतरिम जमानत दी.
  • 17 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी.
  • 22 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के केस में सिसोदिया की न्यायिक याचिका 12 मार्च तक के लिए बढ़ा दी.
  • 2 मार्च को राउज एवेन्यू सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.

जेल से सिसोदिया ने लिखे चार लेटर

  • 10 मार्च को सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखकर कहा कि बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है. जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल है. शिक्षा से राष्ट्र आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं.
  • 7 अप्रैल को सिसोदिया ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री के बयानों को देश के लिए खतरनाक बताया. पीएम की शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल उठाए.
  • 19 मई को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से लेटर लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लेटर के माध्यम से कविता लिखी कि अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.
  • 27 मई को सिसोदिया ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में पत्र लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री जी आप अपने विरोधियों को जेल भेजिए, फांसी पर लटका दीजिए. लेकिन भारत का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों को न्याय दीजिए. वरना इस देश की कोई भी बेटी अपनी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करेगी.

    ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: केजरीवाल को नोटिस, सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, जानें कब-कब क्या हुआ


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.