ETV Bharat / state

मुल्जिम पेशी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित, हल्द्वानी में प्रभारी समेत 3 सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 10:32 PM IST

देहरादून में मुल्जिम पेशी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उधर, हल्द्वानी में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं. वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है.

Dehradun SSP Ajay Singh
देहरादून एसएसपी अजय सिंह

देहरादून: जिला कारागार सुद्धोवाला में सरकारी वाहन से गायब होने और मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी अजय सिंह का स्पष्ट तौर पर कहना है कि मुल्जिम ड्यूटी जैसे संवेदनशील ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उधर, हल्द्वानी में अनियमितता और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित हो गए हैं.

बता दें कि जिला कारागार सुद्धोवाला से विचाराधीन बंदियों को न्यायालय परिसर देहरादून लाने और ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों की हवालात ड्यूटी (मुल्जिम पेशी ड्यूटी) लगाई जाती है. ऐसे में मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के प्रति सजगता और संवेदनशीलता को परखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसपी ग्रामीण को औचक चेकिंग के लिए भेजा. जहां जिला कारागार सुद्धोवाला के गेट पर चेक करने पर ड्यूटी पर नियुक्त 29 पुलिसकर्मियों में से 4 पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में नहीं मिले.

ऐसे में महत्वपूर्ण और संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अजय सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों जिसमें हेड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल अनुज और कांस्टेबल बच्चन सिंह को निलंबित कर दिया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मुल्जिम ड्यूटी जैसे संवेदनशील ड्यूटी पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित: अनियमित्ता और ड्यूटी में लापरवाही बरतना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी दीपा जोशी समेत तीन पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया है. नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. महिला एसआई दीपा जोशी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही थीं. जबकि, कांस्टेबल मोहन सिंह इसी यूनिट के सदस्य थे.

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की मानें तो प्रभारी और सिपाही के खिलाफ अनियमितता और ड्यूटी में लापरवाही समेत अन्य शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों की जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए. मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उधर, भीमताल थाने के वाहन चालक हिमांशु जोशी को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.