ETV Bharat / state

ड्रग पैडलर्स के लिए सॉफ्ट टारगेट बना दून! 3 साल में 1500 तस्कर गिरफ्तार, अरबों के नशीले पदार्थ बरामद

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 3:31 PM IST

Dehradun Police took action to drug smugglers देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार 90 तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की है. पुलिस ने इन्हें स्थानीय थानों में हाजिरी लगाने के लिए कहा है. दून पुलिस पिछले 3 सालों में 1500 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ssp ajay singh
एसएसपी अजय सिंह

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को शिक्षा का हब माना जाता है. पिछले 20 सालों में देहरादून में उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इन शिक्षण संस्थानों में देश-विदेश के छात्र-छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों से देहरादून ड्रग पैडलर्स के लिए सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है. नशा तस्कर देहरादून में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को नशे का आदी बना रहे हैं. इसका अंदाजा पुलिस कार्रवाई से लगाया जा सकता है.

देहरादून पुलिस ने पिछले तीन सालों में नशे के खिलाफ कार्रवाई में 1500 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों से सैकड़ों किलो नशीले पदार्थ जब्त कर देहरादून में खपने से रोका है. इन नशा तस्करों के सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए दून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ बढ़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशा तस्करी में पकड़े गए 90 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली है. पुलिस अब इन आरोपियों की लगातार निगरानी कर रही है. समय-समय पर इन्हें स्थानीय थानों पर हाजिरी देनी होगी. जरूरत पड़ने पर इन्हें निश्चित अवधि के लिए जिले से बाहर भी किया जा सकता है.

पिछले तीन साल में दून पुलिस की कार्रवाई:-
साल 2021 में देहरादून पुलिस ने 634 मुकदमे दर्ज करते हुए 676 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. इनसे चरस 37 किलो, स्मैक 5.11 किलो, अफीम 3 किलो, गांजा 3 क्विंटल, नशीली गोलियां 1.29 लाख, नशीले इंजेक्शन 1.12 लाख, नशीले कैप्सूल 1.49 लाख और हेरोइन 1.22 किलोग्राम जब्त किया है.

साल 2022 में 495 मुकदमे दर्ज किए और 511 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. इनसे चरस 33 किलो, स्मैक 3.87 किलो, अफीम 541 किलो, गांजा 2.11 क्विंटल, नशीली गोलियां 19125, नशीले इंजेक्शन 988, नशीले कैप्सूल 29 हजार जब्त किए.

साल 2023 में पुलिस ने 351 मुकदमे दर्ज किए और 408 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. इसमें चरस 46 किलो, स्मैक 5.07 किलो, अफीम 61 ग्राम, गांजा 2.77 क्विंटल, नशीली गोलियां 13020, नशीले इंजेक्शन 1008, नशीले कैप्सूल 60172 जब्त किए. पुलिस के अनुसार इनकी कीमत अरबों रुपए में आंकी गई है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नशा तस्करों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. भविष्य में नशा तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 90 आदतन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए दून पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ANTF कुमाऊं यूनिट ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 8 लाख की चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.