ETV Bharat / state

बस्ती में राजनाथ बोले- भारत में राम राज्य का आगाज होकर रहेगा, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 4:22 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जिला बस्ती (Lok sabha election 2024) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया.

बस्ती पहुंचे राजनाथ सिंह
बस्ती पहुंचे राजनाथ सिंह (फोट क्रेडिट : Etv Bharat)

बस्ती : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जिला बस्ती पहुंचे. इस दौरान रक्षामंत्री ने हरीश द्विवेदी की पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि पैर में चोट लगने की वजह से मैं सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं कर पाऊंगा. लेकिन, मैंने फैसला किया कि एक नौजवान नेता हरीश द्विवेदी के लिए जाना है, तब मैंने आने का फैसला किया.

रक्षामंत्री ने कहा कि मैं हरीश द्विवेदी के लिए आया हूं और दूसरा कारण यहां आने का यह है कि आप देख रहे हैं 10 वर्षों से हम पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं. इसके पहले भी आपने बहुत सरकारों को काम करते हुए इस आजाद भारत में देखा है किसी एक राजनीतिक पार्टी ने भारत में हुकूमत की है तो वह कांग्रेस पार्टी है. बीच में हमारे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने शासन किया. उनके शासनकाल में जो कुछ कार्य हुआ आप सभी जानते हैं. देश में चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनने का सिलसिला किसी ने शुरू किया था तो वह अटल जी ने शुरू किया था, हम इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की है. जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है, इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता है. आपके क्षेत्र में बहुत से सेना के अधिकारी व सेना के जवान हैं आपके जनपद में, विदेश में भी जाने वाले बहुत से लोग हैं, उनसे भी पूछिएगा आज से 10 साल पहले भी विदेश जाते थे, उनके लिए विदेश में लोगों की क्या राय थी. 10 साल पहले वहां क्या हालात थे, हमने देखे थे. जब भारत के किसी नेता को बोलने का समय होता था तो दुनिया के बहुत से सारे देश कहते थे. भारत बोल रहा है चलो चाय वगैरा नाश्ता करने के बाद फिर मीटिंग में आते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत के बारे में अवधारणा थी, भारत एक कमजोर, एक गरीब भारत माना जाता था, लेकिन आज आपका सीना चौड़ा होना चाहिए. आज यदि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है. दुनिया में भारत की हैसियत बनी है. लंबे समय तक कांग्रेस ने यहां हुकूमत की. चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू, चाहे इंदिरा गांधी रही हों, चाहे राजीव गांधी रहे हों, चाहे डॉक्टर मनमोहन सिंह रहे हों. हमारे श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री भी बहुत थोड़े दिनों के लिए रहे. जिन लोगों ने सरकार बनाई उन्होंने दावा किया हम भारत से गरीबी दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं, 52 वर्षों तक इन लोगों ने हुकूमत की. भारत की कितनी गरीबी लोगों ने दूर की है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में होने के बावजूद मैं किसी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करता क्योंकि मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं होता है. प्रधानमंत्री एक संस्था होती है. सभी को सम्मान करना चाहिए, लेकिन जो हकीकत है उसको मैं बयां करना चाहता हूं. भारत की गरीबी जिस हद तक तक समाप्त होनी चाहिए थी. उस हद तक नहीं हुई लेकिन, आज मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद यह मेरा आंकड़ा नहीं है. यह नीति आयोग का आंकड़ा है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी का आंकड़ा है कि मोदी जी ने भारत की राजनीति में करिश्माई काम किया है. 7 से 8 वर्षों के अंदर ही भारत के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- भाजपा जो एक बार कमिटमेंट करती है, उसे कभी नहीं भूलती, करके ही दम लेती है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- आज भारत जब कुछ बोलता है तो दुनिया कान खोल कर सुनती है, ये है मोदी का विजन - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.