ETV Bharat / state

रामोत्सव पर दीपों से जगमग हुआ राजनांदगांव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 10:35 PM IST

Deepotsav celebrated in Rajnandgaon: रामलला के विराजमान होने पर पूरे देश में दीप प्रज्जवलित की गई. इस दौरान राजनांदगांव शहर भी दीपों से जगमगा उठा.

Deepotsav celebrated in Rajnandgaon
राजनांदगांव में रामोत्सव पर दिवाली

राजनांदगांव में रामोत्सव पर दिवाली

राजनांदगांव: अयोध्या में भगवान राम के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर राजनांदगांव में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. शहर के प्रमुख राम मंदिर, हनुमान मंदिर में खास पूजा-अर्चना की गई. साथ ही रामभक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान शहर के दिग्विजय स्टेडियम में ढाई लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग दीप जलाते नजर आए.

दीपों से जगमग हुआ पूरा शहर: दरअसल, राजनांदगांव में भी आज दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर भव्य कार्यक्रम राजनांदगांव में आयोजित किए गए. शहर के विभिन्न राम मंदिर और हनुमान मंदिर में त्यौहार की तरह तैयारी की गई थी. पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही अयोध्या से लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान दिग्विजय स्टेडियम में संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार द्वारा ढाई लाख से अधिक दीपक जलाकर उत्सव मनाया गया. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे, राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

आयोध्या में भगवान राम के आगमन पर पूरा देश दीप से जगमग कर रहा है. इस दौरान कई जगह भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. अधिकतर जगहों में मानस पाठ किया गया. वहीं, मंदिरों में खास पूजा-अर्चना की गई. पूरा देश राममय नजर आया. पिछले 500 साल के इंतजार के बाद हर कोई राम की धुन में रमा नजर आया.

राम मंदिर की खुशी में बस्तर से लेकर रायपुर तक मनाई जा रही दिवाली
अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी फैली चारों ओर, छत्तीसगढ़ का कोना-कोना हुआ राममय
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव,छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने कहा खत्म हुआ इंतजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.