ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शाहरुख पठान के खिलाफ गवाही के लिए नहीं पहुंचे दीपक

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 7:06 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Delhi violence case: दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसवाले पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बाबू वसीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी.

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में पुलिसवाले पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए इस मामले के आरोपी और मेरठ जेल में बंद बाबू वसीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. एडिशनल सेशंस जज समीर बाजपेयी ने अगली सुनवाई 7 मार्च को करने का आदेश दिया है.

इस मामले के गवाह और दिल्ली पुलिस के एएसआई दीपक दहिया का क्रास-एग्जामिनेशन होना था, लेकिन किसान आंदोलन को लेकर ड्यूटी पर लगाये जाने की वजह से वो कोर्ट नहीं आ सके. इस मामले के सह आरोपी और मेरठ जेल में बंद बाबू वसीम भी मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुआ. जिसके बाद कोर्ट ने बाबू वसीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज

बता दें कि 24 दिसंबर 2021 को कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था. कोर्ट ने हत्या की कोशिश, दंगा फैलाने और गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा होने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किया था. शाहरुख को उत्तरप्रदेश के शामली से 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने रिवाल्वर और तीन कारतूस उसके घर से बरामद किए थे. दिल्ली पुलिस ने शाहरुख का मोबाइल फोन भी बरामद किया था.दिल्ली हिंसा के दौरान शाहरुख का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर रिवाल्वर तानने वाला फोटो काफी वायरल हुआ था. बता दें कि फरवरी 2020 में हुई हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ के करीब लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.