ETV Bharat / state

घर में खून से सना मिला युवक का शव, मृतक पर दर्ज था छेड़छाड़ का मामला - Murder in naseerabad

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 3:34 PM IST

नसीराबाद के राजगढ़ गांव में एक युवक का शव घर में मिला. उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के भाई ने एक महिला समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है.

Murder in naseerabad
Murder in naseerabad

अजमेर. नसीराबाद के राजगढ़ गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव घर पर ही खून से लथपथ मिला. सूचना पर पहुंची नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका जताई है. उसने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है.

सदर थाना प्रभारी प्रह्लाद सहाय ने बताया कि राजगढ़ गांव निवासी 40 वर्षीय भैरव लाल माली का शव लहूलुहान हालात में उसके घर से मिला. मृतक के गले पर धारदार हथियार के गहरे जख्म मिले हैं. मृतक के भाई शंकर ने पांच लोगों समेत एक महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. मृतक के भाई ने एक महिला और पांच लोगों पर भैरू लाल सैनी की हत्या का आरोप लगाया है. सभी आरोपी मृतक के रिश्तेदार हैं. भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक भेरूलाल के खिलाफ 31 मार्च को नसीराबाद थाने में एक विवाहिता से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस प्रकरण में भी पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हत्या की कोशिश करने के मामले में चल रहा था फरार - Criminal Arrested

ताऊ के लड़के और अन्य पर शक : मृतक के भाई शंकर लाल ने बताया कि उसका भाई भेरूलाल माली पुराने मकान में अकेला रहता था और वह अविवाहित था. रात को वह खाना लेकर पुराने मकान पर गया था. शंकर ने बताया कि सुबह जब वह उसे खाना देने पहुंचा, तब उसे घर में खून से सना हुआ भैरू का शव मिला. उसका आरोप है कि भैरू लाल की हत्या उसके ताऊ के लड़के और उसके साथियों ने ही की है. उसने बताया कि भेरूलाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा आरोपियों ने ही थाने में दर्ज करवाया था. इस मामले में भेरूलाल की जमानत हो गई थी. तब आरोपियों ने उसे मार देने की धमकी भी दी थी.

छेड़छाड़ के मामले में प्रकरण दर्ज था : मृतक भेरूलाल के खिलाफ पीड़िता ने छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता का आरोप था कि उसके पिता मजदूरी करते हैं और शाम को घर लौटते हैं. इस दौरान गांव में ही रहने वाला भेरूलाल उस पर गंदी नियत रखता है और अश्लील इशारे करता है. उसका यह भी आरोप था कि 31 मार्च को वह घर में अकेली थी, तो भेरूलाल जबरन उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. पीड़िता का आरोप था कि भेरूलाल ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. इस दौरान उसने मोबाइल से वीडियो भी बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके चिल्लाने पर आरोपी भेरूलाल घबरा गया और वहां से भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.