ETV Bharat / state

लोहरदगा में मानवता हुई शर्मसार, कुत्ते नोच रहे थे नवजात का शव

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 5:20 PM IST

Body of newborn thrown in garbage in Lohardaga. लोहरदगा में एक नवजात का शव कचरे के ढेर में फेंका गया है. नवजात के शव को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

Body of newborn thrown in garbage in Lohardaga
Body of newborn thrown in garbage in Lohardaga

लोहरदगा: जिले में फिर एक बार मानवता शर्मशार हुई है. एक नवजात के शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया. कई घंटे तक कुत्तों को वहां पर देख कर किसी को अहसास नहीं हुआ कि वहां क्या हो रहा है? जब लोगों को जानकारी हुई तो लोग हैरान हो गए. एक नवजात का शव कचरे के ढेर में फेंका हुआ था. शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे. कुछ दिनों पहले भी एक नवजात को फेंका गया था. हालांकि तब नवजात को बचा लिया गया था. उसे दत्तक केंद्र में रखा गया था. इस बार नवजात का शव फेंका गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के नदिया समाहरणालय पथ में प्याऊ के समीप मंगलवार को एक नवजात का शव फेंका हुआ पाया गया. मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात का शव किसने और कब फेंका है. घटना की पुष्टि सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि नदिया समाहरणालय पथ में प्याऊ के समीप कचरे के ढेर में एक नवजात का शव फेंका हुआ था. कुत्ते उस नवजात के शव को नोच कर खा रहे थे. जब काफी देर तक कुत्ते वहां से नहीं हटे तो स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. जिसके बाद मामले की जानकारी पूर्व वार्ड पार्षद कमलेश कुमार को दी गई. कमलेश कुमार ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हैं.

ये भी पढ़ें-

शर्मनाक, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, अफसरों ने शुरू की मामले की जांच

रिम्स परिसर में मिला नवजात का शव, सफाई कर्मचारी ने डिस्पोज करने के बजाए पार्क में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.