ETV Bharat / state

तीन टुकड़ों में मिली लाश का पर्दाफाश; प्रेमिका ने परिवार के संग मिलकर की थी प्रेमी की हत्या

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 6:51 PM IST

मेरठ पुलिस ने तीन टुकड़ों (Dead body found in three pieces) में मिली लाश मामले का पर्दाफाश किया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमिका ने ही अपने परिजनों के संग मिलकर की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ: जिले में 9 फरवरी को 3 टुकड़ों में मिली लाश मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में मोहब्बत ओर बेवफाई का कड़वा सच सामने आया है. प्रेमिका ने अपने बहन, भाई, जीजा संग मिलकर प्रेमी की गला दबाकर कर हत्या कर दी थी. इसके बाद लाश के तीन टुकड़े किये और टुकड़ो को बोरे में भर कर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका दानिश्ता ओर बहन रुखसाना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी भाइयों को तलाश करने पर दबिश दे रही है.

नोएडा का रहने वाला था युवकः बता दें कि थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के आमिर गार्डन में नाले के पास 9 फरवरी को बोरे में एक युवक की लाश 3 टुकड़ो में मिली थी. लाश का सिर, धड़, पैर अलग थे. पुलिस ने लाश की पहचान करने के लिये पोस्टर भी जारी किया था. पोस्टर देखकर गौतमबुद्ध नगर निवासी दनकौर के मंडया निवासी सुहेल के पिता फजलू हसन ओर चाचा इमरान मेरठ पहुंचे. उन्होंने बताया कि ये लाश उनके बेटे सुहेल की है. परिजनों ने बताया था कि 8 फरवरी को उनका बेटा सोहेल फैक्टरी से काम करने के बाद घर नहीं लौटा था. वहीं, सुहेल के हाथ पर उसके नाम का टैटू बना हुआ था. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सोहेल का पड़ोसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने सीडीआर लोकेशन ओर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की और पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया.

शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंगः सोहेल के पिता ने बताया कि 6 महीने पहले उसका परिवार बुलंदशहर के गुलावठी से आकर मंडपा गांव में रहने लगा था. यहीं उनके बेटे सुहेल का पड़ोस की रहने वाली महिला दानिश्ता से उसका मिलना जुलना होने लगा. महिला दानिश्ता शादीशुदा है. उसका पति तालिब है. प्रेम प्रसंग के चलते एक दिन सोहेल और दानिश्ता मौका देख कर घर से भाग गये. जिसके बाद दानिश्ता के घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद दोनों बरामद हो गये थे और घर वालो में इसको लेकर समझौता भी हो चुका था.

इसे भी पढ़े-लव-अफेयर में हत्या; पहले पत्नी का गला काटा, फिर एक हाथ में सिर दूसरे में बांका लेकर सड़क पर घूमा

कुछ दिन बाद दानिश्ता अपने पति और बच्चों के साथ थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बस गई थी. परिवार को लगा कि अब दोनो में बात नहीं होती है. लेकिन, उनकी बात लगातार चल रही थी. पुलिस को सुहेल के मोबाइल से आखरी बार कॉल दानिश्ता की ही मिली थी. जिसकी लोकेशन थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र की थी. बताया जा रहा है कि सुहेल दानिश्ता से शादी करना चाहता था. जबकि दानिश्ता सोहेल से शादी करने से इनकार कर रही थी.

शादी का दबाव बना रहा था सुहेलः पुलिस ने बताया, कि सोहेल के पास दानिश्ता के कई ऐसी वीडियो और फोटो ग्राफ थे, जिसको लेकर वह दानिश्ता पर दबाव बना रहा था. दानिश्ता इस सब से परेशान चल रही थी. सोहेल की धमकियों से दानिश्ता का परिवार परेशान था. इसके बाद दानिश्ता के परिवार ने सोहेल की हत्या का प्लान बनाया. परिवार का मानना था कि सोहेल को रास्ते से हटा दिया गया तो सब ठीक हो जायेगा. दानिश्ता ने अपने दो भाइयों अमजद और शारुख, रुखसाना उसके पहले पति फिरोज के साथ मिलकर सोहेल की हत्या का प्लान बनाया.

चाय में मिलाया नशीला पदार्थः एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, योजना के अनुसार दानिश्ता ने 8 फरवरी को सोहेल से बात कर उसको मेरठ आने के लिये मनाया. उसने कहा कि घर के लोग शादी के लिये मान गये है. आप यहां आकर बात कर लो. दानिश्ता के बुलाने से सोहेल मंडपा से मेरठ आ गया. यहां लिसाड़ी गेट में दानिश्ता ने सोहेल को नशीला पदार्थ चाय में मिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद अपने भाई बहन और जीजा के साथ दुपट्टे से सोहेल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर लाश को 3 टुकड़ो में बांटा और बोरे में भर कर फेंक दिया.

सोहेल की हत्या की मास्टरमाइंड दानिश्ता की बहन रुखसाना है. रुखसाना के कहने पर ही पति फिरोज सोहेल की हत्या में शामिल हुआ था. रुखसाना ने ही हत्या की साजिश रची थी. वहीं, पुलिस दानिश्ता के पति से भी पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दानिश्ता ओर उसकी बहन रुखसाना, जीजा फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों भाई फरार है. पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े-युवक ने पत्नी को घर में बंदकर लगाई आग, लपटों से घिरी महिला पति से जाकर लिपटी, दोनों झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.