ETV Bharat / state

पुरानी धानमंडी में मिली डेड बॉडी, चिकित्सकों ने जताई पानी की कमी व लू की चपेट में आने से मौत की संभावना - dead body found in Bundi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 11:02 PM IST

बूंदी की पुरानी धानमंडी में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है. पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल जूरिस्ट ने व्यक्ति की मौत पानी की कमी और लू की चपेट में आने से होने की संभावना जताई है. हालांकि अग्रिम जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.

Dead body found in Bundi
पुरानी धानमंडी में मिली डेड बॉडी (ETV Bharat Bundi)

बूंदी. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्व लंका गेट रोड स्थित पुरानी धानमंडी में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कोतवाली पुलिस ने भीषण गर्मी के चलते पानी की कमी और लू की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है. वहीं. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने भी गर्मी के कारण मौत की बात दोहराई है. हालांकि पुष्टि के लिए मृतक के विसरा के सैंपल लेकर एफएसएल कोटा व पैथोलॉजी डिपार्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा को भेजें हैं.

कोतवाली थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि लंका गेट पुरानी धानमंडी किसान भवन के पास खंडर पड़ी दुकानों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया. व्यक्ति की पहचान लंका गेट रैन बसेरे के पास रहने वाले गोपाल सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 55 के रूप में हुई है. वह ट्रक चलाने का काम करता था. व्यक्ति शराब पीने का आदी था. संभवतया पानी की कमी व लू की चपेट में आने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें: उदयपुर में खेत में काम कर रहे किसान की संदिग्ध मौत - FARMER DIED IN Udaipur

गर्मी से हुई मौत: मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल जूरिस्ट डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु हीट स्ट्रोक, पानी की कमी और लू की चपेट के कारण हुई है. कोर बॉडी टेंपरेचर 42.6 डिग्री पाया गया है, जो गर्मी से मौत होना माना जाता है. हालांकि मृतक के सैंपल लेकर पुष्टि के लिए एफएसएल कोटा व पैथोलॉजी डिपार्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा को भेजें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.