ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक और बच्ची का शव, ट्रेन की चपेट में आने की आशंका

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:30 AM IST

मलवां रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात लगभग दो बजे अपलाइन पर एक युवक और बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

फतेहपुर : जिले के मलवां रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात लगभग दो बजे अपलाइन पर एक युवक और बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ होगा. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर रात करीब दो बजे मलवां रेलवे स्टेशन मास्टर सूरज कुमार मालगाड़ी के गार्ड की खबर पर घटनास्थल पर पहुंचे. करीब 40 वर्षीय युवक और करीब दो साल की एक बच्ची का क्षत विक्षत शव ट्रैक पर पड़ा था. उन्होंने जीआरपी को सूचना दी. पुलिस को मौके से एक बैग भी मिला है. उसमें एक शाल, जैकेट व तौलिया व बिस्कुल का पैकेट था.

आशंका जताई जा रही कि शायद रेलवे ट्रैक पार करते समय दोनों हादसे का शिकार हो गए होंगे. या फिर ट्रेन से गिरकर हादसा हो सकता है. वहीं कुछ लोग आत्महत्या की भी बात कर रहे हैं. हालांकि घटना के समय ट्रैक से मालगाड़ी ही गुजरी है. जिसके गार्ड द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई. पुलिस का अंदाजा है कि मालगाड़ी से हादसा हो सकता है. मृतकों केपिता-पुत्री के होने का अंदेशा है.

मलवां रेलवे स्टेशन मास्टर सूरज कुमार ने बताया कि उन्हें मालगाड़ी के गार्ड ने सूचना दी थी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को जानकारी दी गई. पहचान की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : व्यापारी हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, पेशी के लिए लाया गया था

यह भी पढ़ें : रफ्तार का कहर; पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.