ETV Bharat / state

साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकले तरुण, मकराना पहुंचने पर हुआ स्वागत - Cyclist Tarun rajpurohit

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:22 PM IST

Cyclist Tarun rajpurohit welcomed in Makrana
अयोध्या की यात्रा पर निकले साइकिलिस्ट तरूण का मकराना में स्वागत

Ayodhya Ram Mandir, मकराना के एक युवा तरुण राजपुरोहित इन दिनों साइकिल यात्रा पर है. वे साइकिल से ही अयोध्या जाएंगे. तरुण का मकराना में राजपुरोहित समाज सहित सर्व समाज के संगठनों ने स्वागत किया.

कुचामनसिटी. जोधपुर के ब्रह्मधाम आसोतरा से अयोध्या की साइकिल यात्रा पर निकले तरुण का शुक्रवार को मकराना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. मकराना के नजदीकी गांव गांगवा के निवासी युवा साइकिलिस्ट तरुण सिंह राजपुरोहित ने अपना सफर जोधपुर के श्री ब्रह्माजी मंदिर-खेतेश्वर तीर्थ ब्रह्मधाम आसोतरा से शुरू किया किया था.

तरुण अयोध्या तक की 1500 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से ही तय करेंगे. इसमें उन्हें 5 दिन का समय लगेगा. तरुण के अयोध्या तक की यात्रा पूरी करने पर उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो जाएगा. मकराना से जयपुर, मथुरा, आगरा, लखनऊ होते हुए तरुण अयोध्या में श्री राम मंदिर पहुंच कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

देखें: जर्मनी टू 'खजाना महल' 11000 किलोमीटर साइकिल यात्रा, वर्ल्ड टूर पर निकला विदेशी प्रेमी जोड़ा

तरुण जोधपुर से होते हुए शुक्रवार को मकराना पहुंचे. यहां राजपुरोहित समाज के पुष्कर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित के सानिध्य में विभिन्न हिंदू संगठनों ने तरुण का स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी. तरुण को मंगलाना रोड स्थित गोशाला से वाहनों के काफिले के साथ लाया गया. इस दौरान युवाओं में तरुण राजपुरोहित के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

बता दें कि युवा साइकिलिस्ट तरूण राजपुरोहित जोधपुर में जेएनवीयू में एमए अंग्रेजी के विद्यार्थी हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक साइकिल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. राजपुरोहित ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा करने और पर्यावरण, प्रदूषण के दुष्परिणामों से जागरूक करने के मकसद से साइकिल यात्रा कर रहे हैं. इस मौके पर विजय सिंह राजपुरोहित, गंगा सिंह, करतार सिंह सहित अनेक युवा मौजूद रहे.

Last Updated :Apr 26, 2024, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.