ETV Bharat / state

ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान! साइबर ठगों ने दो लोगों से की ₹61.72 लाख की ठगी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 7:44 PM IST

Dharamshala online trading fraud: धर्मशाला में साइबर ठगों ने दो लोगों को फर्जी वेबसाइट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹61.72 लाख की ठगी की. मामले में दोनों शिकायतकर्ताओं ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

साइबर ठगों ने दो लोगों से की ₹61.72 लाख की ठगी
साइबर ठगों ने दो लोगों से की ₹61.72 लाख की ठगी

धर्मशाला: अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेडिंग और शॉपिंग करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि इन दिनों साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने दो लोगों से ₹61.72 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ताओं को फेक वेबसाइट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगाई गई है. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है. इन दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने करीब 30 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के अलग-अलग खातों में राशि जमा कराई है.

जानकारी के अनुसार योल निवासी एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने फेक वेबसाइट के माध्यम से ₹53.50 लाख रुपये की चपत लगाई है. ऑनलाइन ट्रेडिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को शातिरों ने अपने झांसे में फंसाया और इंस्टीट्यूशनल अकाउंट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना दी. जिसमें व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पैसे जमा करता रहा और शातिर उसे ठगते रहे.

ट्रेडिंग की राशि व्यक्ति के खाते में जाए, इसके लिए उसकी फर्जी वेबसाइट बना दी गई. जिस पर व्यक्ति ने ठगों पर विश्वास कर लिया और करीब 21 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के खातों में 53.50 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी. ठगी का एहसास होने पर व्यक्ति ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.

वहीं, दूसरे मामले में धर्मशाला के समीप सिद्धबाड़ी निवासी एक व्यक्ति से 8 लाख 22 हजार 250 रुपये की ठगी की गई है. ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में व्यक्ति ठगों के जाल में फंस गया. ठगों ने उसे अच्छी कमाई का प्रलोभन दिया, जिसके चलते व्यक्ति ने 8 ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के खाते में 8 लाख 22 हजार 250 रुपये की राशि जमा करवा दी. लेकिन जब ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे नहीं आए तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवायी है.

साइबर पुलिस थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने योल और सिद्धबाड़ी के दो लोगों से हुई ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने आम जनता से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: देवर ने भाभी को भेजे अश्लील वीडियो और मैसेज, पीड़िता ने मामला करवाया दर्ज

Last Updated :Mar 19, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.