ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना पर साइबर ठगों की नजर, फर्जी लिंक से रहें सावधान

Mahtari Vandan scheme छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लॉन्च किया है. सभी जिलों में इस योजना के तहत महिलाओं से आवेदन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. लेकिन अब शातिर साइबर फ्रॉडियों की नजर इस योजना पर पड़ गई है. इसलिए जरूरी है कि यह खबर आप पढ़ें और अपने आप को सतर्क कर लें cyber thugs active on Mahtari Vandan scheme

Mahtari Vandan scheme
महतारी वंदन योजना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 6:31 PM IST

रायपुर: महतारी वंदन योजना पर शातिर साइबर ठगों की नजर है. इस योजना से जुड़े फर्जी लिंक को हाईटेक फ्रॉडियों की तरह से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. महतारी वंदन योजना में पात्र महिला हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं. महिला विभाग के वेब पोर्टल और मोबाइल एप से आवेदन भरे जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड से जुड़े लोगों ने महतारी वंदन योजना का फर्जी लिंक वायरल करना शुरू कर दिया है. जिससे कभी भी कोई भी फर्जीवाड़े का शिकार हो सकता है.

महतारी वंदन योजना के फर्जी लिंक से रहें सावधान: महतारी वंदन योजना से जुड़े फ्रॉड और फर्जी लिंक को लेकर छत्तीसगढ़ महिला बाल विभास विभाग ने महिलाओं से अपील की है. इस अपील के जरिए महिलाओं को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. महिला बाल विकास विभाग की तरह से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग की तरफ से www डॉट mahtarivandan डॉट cgstate डॉट gov डॉट in पर जाकर ही ऑनलाइन आवेदन करें.

महिला बाल विकास विभाग के एप का करें इस्तेमाल: छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग की तरफ से जारी एप का प्रयोग महतारी वंदन योजना के आवेदन के लिए करें. महिला बाल विकास विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि आवेदन के लिए किसी तरह के शुल्क की जरूरत नहीं. महिलाएं अपने इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी और सीडीपीओ से भी संपर्क कर आवेदन भर सकती हैं.

इस लिंक का उपोयग न करें: महतारी वंदन योजना के नाम पर साइबर अपराधी एक्टिव हो गए हैं. अगर सोशल मीडिया के तहत महिलाओं के फोन नंबर पर www डॉट mahtarivandanyojana डॉट info/beneficiary-apply नाम लिंक आए तो इसका प्रयोग न करें. क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार और महिला बाल विकास विभाग की तरफ से इस योजना के आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था और व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है.

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो नोट करिए ये जरुरी बातें

महतारी वंदन योजना पर सियासत तेज, इधर फॉर्म भरने उमड़ी महिलाओं की भीड़, जानिए क्या हैं नियम और शर्ते ?

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन

रायपुर: महतारी वंदन योजना पर शातिर साइबर ठगों की नजर है. इस योजना से जुड़े फर्जी लिंक को हाईटेक फ्रॉडियों की तरह से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. महतारी वंदन योजना में पात्र महिला हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं. महिला विभाग के वेब पोर्टल और मोबाइल एप से आवेदन भरे जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड से जुड़े लोगों ने महतारी वंदन योजना का फर्जी लिंक वायरल करना शुरू कर दिया है. जिससे कभी भी कोई भी फर्जीवाड़े का शिकार हो सकता है.

महतारी वंदन योजना के फर्जी लिंक से रहें सावधान: महतारी वंदन योजना से जुड़े फ्रॉड और फर्जी लिंक को लेकर छत्तीसगढ़ महिला बाल विभास विभाग ने महिलाओं से अपील की है. इस अपील के जरिए महिलाओं को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. महिला बाल विकास विभाग की तरह से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग की तरफ से www डॉट mahtarivandan डॉट cgstate डॉट gov डॉट in पर जाकर ही ऑनलाइन आवेदन करें.

महिला बाल विकास विभाग के एप का करें इस्तेमाल: छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग की तरफ से जारी एप का प्रयोग महतारी वंदन योजना के आवेदन के लिए करें. महिला बाल विकास विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि आवेदन के लिए किसी तरह के शुल्क की जरूरत नहीं. महिलाएं अपने इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी और सीडीपीओ से भी संपर्क कर आवेदन भर सकती हैं.

इस लिंक का उपोयग न करें: महतारी वंदन योजना के नाम पर साइबर अपराधी एक्टिव हो गए हैं. अगर सोशल मीडिया के तहत महिलाओं के फोन नंबर पर www डॉट mahtarivandanyojana डॉट info/beneficiary-apply नाम लिंक आए तो इसका प्रयोग न करें. क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार और महिला बाल विकास विभाग की तरफ से इस योजना के आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था और व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है.

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो नोट करिए ये जरुरी बातें

महतारी वंदन योजना पर सियासत तेज, इधर फॉर्म भरने उमड़ी महिलाओं की भीड़, जानिए क्या हैं नियम और शर्ते ?

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.