ETV Bharat / state

नोएडा: शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर शख्स से 29 लाख की ठगी - Cyber fraud of 29 lakhs in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 7:12 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Cyber fraud in noida: नोएडा में एक शख्स से शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफा होने का झांसा देकर 29 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: शेयर बाजार में निवेश कर प्रति माह लाखों रुपये का मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 29 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की भी जानकारी जुटा रही है.

शिकायत में सेक्टर-62 निवासी सुनील भाटिया ने बताया कि इसी साल जनवरी में फेसबुक के जरिए उनकी मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से हुई. इसके बाद मैसेंजर पर उससे बात होने लगी. बातचीत के दौरान ही शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर मिले व्यक्ति का व्हाट्सऐप का नंबर ले लिया. वाट्सएप के जरिए बातचीत करते हुए आरोपी ने खुद को स्टॉक स्पेशल ट्रेनिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया.

ये भी पढ़ें: फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

उसने बताया कि वह स्टाक मार्केट में निवेश करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण देता है. इसके बाद कुछ सुझाव दिए और एक खुद के ऐप के बारे में जानकारी दी. बताया कि तीन संस्थानों के साथ उनका करार है, जो शेयर बाजार में बेहतर लाभ दिलाते हैं. आरोपी ने वाट्सएप के जरिए विराद गांधी, हिना मेहता और प्रीति राठी से शिकायतकर्ता को मिलवाया. तीनों ने शेयर बाजार को भविष्य का निवेश बताया और रकम देकर मुनाफा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.

आरोपियों ने शिकायतकर्ता को आइपीओ में ऑफर देकर निवेश के लिए बार-बार भरोसा दिलाया. मुनाफे वाले कई स्क्रीनशॉट भी आरोपियों ने शिकायतकर्ता को भेजे ताकि उसे पूरी तरह से झांसे में लिया जा सके. इसके बाद जालसाजों ने झांसे में लेकर 29 लाख रुपये सुनील से निवेश करा दिए. आरोपी मुनाफा कमाने के लिए पीड़ित पर और अधिक रकम निवेश करने का दबाव इस दौरान बनाते रहे. शिकायतकर्ता ने जब निवेश किए गए रुपये निकालने के बारे में कहा तो जालसाजों ने बातचीत बंद कर दी. यही नहीं एप भी बंद कर दिया.

पीड़ित को पहले लाभ, फिर हुई ठगी

पीड़ित के मुताबिक ऐप पर किए निवेश में उसे चार लाख रुपये का लाभ भी हुआ था. ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है. सभी जगह से आरोपियों से संपर्क टूटने के बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर साइबर क्राइम थाने की टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस जल्द खुलासे की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तर पूर्वी दिल्ली में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़ ,मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स को सस्ते दाम पर देने का देता था झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.