शिवपुरी. कोतवाली थाना अंतर्गत चंद्रा कालोनी में शनिवार रात गोलियां चलने से सनसनी फैल गई.देर रात सिंहनिवास की महिला सरपंच के पति ने ग्राम गहलौनी की महिला सरपंच के पुत्र के घर आकर गोली चला दी. हमले में युवक की जान बाल-बाल बच गई लेकिन रात में चलीं गोलियों की गूंज से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्यापत हो गया.
पुलिस के सामने से निकले आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरपंच पति पुलिस के सामने ही हथियार लहराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया और पुलिस सायरन बजाकर तमाशा देखती रही. इस घटना का एक स्थानीय युवक ने वीडियो भी बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी सरपंच पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.
Read more- |
जिलाबदर खत्म होते ही दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी की जिलाबदर की समयावधि एक महीने पहले ही खत्म हुई थी और उसने महज एक माह बाद ही इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक गहलौनी सरपंच विजय लक्ष्मी रावत का छोटा बेटा कपिल रावत 17 फरवरी को ग्राम ढकरौला में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. उसी शादी समारोह में ग्राम पंचायत सिंहनिवासी की महिला सरपंच पूजा रावत का पति प्रभात रावत (Criminal sarpanch husband ) भी गया था और शराब के नशे में कपिल रावत के साथ मारपीट की और इसके बाद स्कॉर्पियो से घर में घुसकर फायरिंग कर दी.