ETV Bharat / state

रोहतास में ब्राउन शुगर के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से जुड़े हैं तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 3:33 PM IST

Brown Sugar In Rohtas: रोहतास में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके साथ ही दो अंतरराज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद ब्राउन शुगर की मात्रा 58 ग्राम है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन मोबाइल और करीब 3 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं.

Brown Sugar In Rohtas
रोहतास में ब्राउन शुगर के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रोहतास: बिहार के रोहतास में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने डेहरी के स्टेशन रोड के एक होटल के पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

दो लोगों को किया गिरफ्तार: दअरसल, रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में संलिप्त्ता स्वीकार भी कर ली है. तस्करों ने बताया है कि डेहरी के स्टेशन रोड के एक होटल के पास वे ब्रॉउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. वहीं से मादक पदार्थों की खेप को तस्करो द्वारा लाया जाता है. यह खेप झारखंड सहित अन्य राज्यों से मंगवाया जाता है.

3.25 लाख रुपये अंतराष्ट्रीय कीमत: इसी क्रम में पंडित दिन दयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के डेहरी रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने दो अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल और करीब तीन हजार रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं, अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये आंकी जा रही है.

"रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर डेहरी से ब्राउन शुगर लेकर झारखंड के रांची जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर आरपीएफ के टीम ने प्लेटफार्म संख्या चार से दो तस्कर को गिरफ्तार किया है." - रामविलास राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर

सीओ की उपस्थिति में हुई कार्रवाई: इस संबंध में डीएम के निर्देश पर सीओ अनामिका कुमारी की उपस्थिति में सभी कार्रवाई की गई है. दोनों गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर रजनीश कुमार और आकाश सिंह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी है. इनके पास से जब्त ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन की कागजी कार्रवाई पूरी कर जीआरपी को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़े- Supaul Crime : सुपौल में 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, 5 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.