ETV Bharat / state

बैंड, बाजा और धोखाधड़ी की बारात! रेलवे टीसी की झूठी नौकरी बताई, दुल्हन को गिफ्ट किए नकली जेवर; बिन फेरे लौटाया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 1:07 PM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में रेलवे में टिकट कलक्टर (Wedding Fake Jewelry Cheat) पद पर कार्यरत बताकर शादी तय करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि वर पक्ष के लोग शादी में नकली जेवर लेकर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

्पिेप
पि्

फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर में वर पक्ष ने बेटे को रेलवे में टिकट कलक्टर (टीसी) पद पर कार्यरत बताकर शादी तय कर दी. राधानगर थाने के एक गेस्ट हाउस में बारात भी पहुंच गई. जयमाला के बाद अन्य रस्मों की तैयारी के लिए वधू पक्ष ने जेवर मांगे. आरोप है कि लड़के पक्ष की ओर से दिया गया जेवर नकली था. संदेह होने पर वधू पक्ष ने पता किया तो नौकरी की बात भी फर्जी निकली. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. लड़की पक्ष ने शादी तोड़ दी. इसके बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

पुलिस ने मथुरा जिले के हरी रामा चौकी के नराल गांव निवासी दूल्हे आकाश रावत, भाई मोनू, कटोरी सिंह व सोनू के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दूल्हे की मांग पर खरीद ली थी एक बुलेट : मलवां थाने के एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि उसने मथुरा में तीन माह पूर्व आकाश रावत के साथ पुत्री की शादी तय की थी. उसे बताया गया था कि लड़का सहारनपुर जिले में रेलवे में टीसी पद पर कार्यरत है. 20 दिसंबर 2023 को वह पुत्री का तिलक करने मथुरा गए और साढ़े चार लाख रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी व सभी के लिए कपड़े दिए थे. दूल्हे की मांग पर एक बुलेट भी भी खरीद ली गई थी. बारात का कार्यक्रम राधानगर थाने के जयराम नगर चौकी क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में तय किया था.

नकली जेवर से खड़ा हुआ बखेड़ा : 18 फरवरी 2024 को मथुरा से बारात शहर के राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस पहुंची थी. अगवानी-द्वारचार के बाद जयमाला की रस्म भी पूरी हो गई. अन्य रस्मों के लिए वधू पक्ष ने चढ़ावे में आए जेवर देखे तो वह नकली निकले. जिस पर विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसी बीच वधू पक्ष ने पता किया तो आकाश के नौकरी लगने की बात भी झूठी निकली. पुलिस के पहुंचने पर बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई.

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज : पीड़ित महिला ने बताया कि तिलक की रस्म होने के बाद दूल्हे का भाई बेटी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंकपत्रों के साथ खेलकूद प्रमाण पत्र भी अपने साथ ले गया था. वहीं दुल्हन की मां ने लड़के वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. मलवां थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नकली जेवर देखकर वधू पक्ष ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया. बारात बिना दुल्हन के ही मथुरा लौट गई. वर पक्ष पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

यह भी पढ़ें : नशे में ऐसा धुत हुआ दूल्हा कि सुबह तक नहीं खुली आंख, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात

यह भी पढ़ें : डांस करने में हुआ विवाद, बारात के साथ घर लौट गया दूल्हा, पुलिस वापस मंडप में ले आई

Last Updated : Feb 24, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.