ETV Bharat / state

शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, जाति सूचक शब्द कहे फिर पंचायत में हाथ जोड़कर मांगी माफी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:09 PM IST

संभल में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा (Teacher beats dalit student in Sambhal), इसके बाद वहां इस मुद्दे को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गये और उन्होंने जमकर हंगामा किया. शिक्षक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी.

Crime News UP Teacher beats Dalit student in Sambhal
Crime News UP Teacher beats Dalit student in Sambhal

पंचायत में शिक्षक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

संभल: जिले के असमोली थाना इलाके के गांव में निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा पांचवी के दलित छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी. दलित छात्र की पिटाई से गुस्साए परिजन और भीम आर्मी से जुड़े लोग स्कूल पहुंचे. सूचना मिलने पर थाना की पुलिस भी पहुंच गई. कई घंटे तक चली पंचायत में शिक्षक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद मामला शांत हुआ.

शिक्षक के हाथ जोड़कर माफी मांगी: शिक्षक के माफी मांगने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. दलित छात्र की पिटाई का पूरा मामला असमोली थाना इलाके के गांव पदारथपुर का है. यहां 11 वर्षीय लड़का गांव के स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षक ने पौधे लगवाए थे. इनको किसी बच्चे ने उखाड़ दिया था. पौधे उखाड़े जाने पर शिक्षक ने 5 वीं के छात्र की पिटाई कर दी. आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को जाति सूचक शब्द भी कहे.

भीम आर्मी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे: शिक्षक के पीटने की जानकारी पीड़ित छात्र ने परिवार के लोगों को दी. जब इस मामले की जानकारी भीम आर्मी से जुड़े लोगों को हुई, तो परिजनों के साथ वह भी स्कूल पहुंच गये. भी हो गई इसके पश्चात छात्र के परिजन और भीम आर्मी से जुड़े नेता स्कूल पहुंच गए छात्र की पिटाई से संबंधित पोस्ट भीम आर्मी के जिला संयोजक आदर्श कुमार आजाद ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर डाल दी.

पंचायत में शिक्षक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी: इसके बाद पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई. छात्र की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया. पीड़ित छात्र के परिजन और भीम आर्मी पदाधिकारी और पुलिस स्कूल पहुंच गई. बच्चे की पिटाई करने वाले शिक्षक को बुलाया गया. काफी देर तक शिक्षक नहीं आया. इसके बाद स्कूल में हंगामा के आसार पैदा हो गए. इसी दौरान स्कूल में पंचायत बुलाई गई. इसमें शिक्षक भी पहुंच गया. पंचायत में शिक्षक ने पीड़ित बच्चों के परिजनों से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद मामला शांत हो सका.

शिक्षक के माफी मांगने का वीडियो वायरल: वहीं शिक्षक के हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस मामले में असमोली थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि पंचायत में दोनों पक्षों ने मामला निपटा लिया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. भीम आर्मी के जिला संयोजक आदर्श कुमार आजाद ने बताया कि शिक्षक ने कक्षा 5 में पढ़ने वाले दलित छात्र को पीटा था. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था. पंचायत में शिक्षक ने माफी मांग ली है.(Crime News UP )

ये भी पढ़ें- डूबने वालों को जीवनदान दे रहा रिमोट लाइफब्वॉय जैकेट, 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कई और खूबियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.