ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुनील भराला का मोबाइल हैक, साथयों को बम से उड़ाने की धमकी दी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 6:46 PM IST

मेरठ में बीजेपी के सीनियर लीडर व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का मोबाइल फोन हैकर्स ने हैक (BJP leader Pandit Sunil Bharala mobile phone hacked) कर लिया. सुनील भराला ने एक वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी. बीजेपी नेता सुनील भराला ने कहा कि वह पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इसी दौरान उनका फोन हैकर या किसी शातिर ने हैक कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharatजानकारी देते भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला

जानकारी देते भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला

मेरठ: मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का फोन हैक होने का मामला रविवार को सामने आया. बीजेपी नेता ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल फोन हैकर्स ने हैक कर लिया है. उनके साथियों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं.

मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का हैकर्स ने मोबाइल फोन हैक कर लिया. सुनील भराला ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि उनका मोबाइल फोन को हैकर्स ने हैक किया है. इसके बाद अब उनके साथियों से सम्पर्क किया जा रहा है. पं सुनील भराला ने कहा कि वह पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन फोन हैकर्स ने या किसी शातिर लोगों ने हैक कर लिया है.

उन्होंने कहा कि अब हैकर ने मेरे साथियों को बम से उड़ाने की धमकी है. लोगों से 35- 35 हजार रुपये और 1 लाख रुपये मांगने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आकर के यह सूचना प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले से अवगत कराया गया है. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- उन्नाव में यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर देने आयी महिला की डिलीवरी, बच्ची को जन्म दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.