ETV Bharat / state

दारोगा और सिपाही ने बीटीसी छात्र को चरस की तस्करी में पकड़ने की धमकी देकर वसूले डेढ़ लाख, निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 1:45 PM IST

कानपुर पुलिस अपने कारनामों (Kanpur Polices Exploits) की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस बार चरस रखने के आरोप में फंसाने का डर दिखाकर बीटीसी छात्र से डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच के बाद चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

े्पप
िे्प

कानपुर : कानपुर पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले ही जहां ग्वालटोली थाने में तैनात पुलिसकर्मी पर सीज गाड़ी से टायर चोरी करने जैसा गंभीर आरोप लगा था. वहीं, अब कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल पर छात्र ने डेढ़ लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. छात्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की तो पुलिस हरकत में आ गई. जांच में आरोप सही पाए गए हैं. इसके आधार पर रानीघाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव और कांस्टेबल राहुल वर्मा को निलंबित कर दिया गया.

कानपुर के डिप्टी पड़ाव निवासी नितिन त्रिपाठी बीटीसी के छात्र हैं. वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते हैं. नितिन के अनुसार 23 जनवरी को करीब शाम सात बजे वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे थे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले वासु सोनकर ने स्कूटी मांगी और थोड़ी देर में आने की बात कही. विश्वास में आकर उसे स्कूटी दे दी. कुछ देर बाद वासु ने डिप्टी पड़ाव आने के लिए कहा. वहां पहुंचने पर वासु ने उसे मोतीझील आने के लिए कहा. इसके बाद मैं मोतीझील पहुंचा. वासु वाशरूम जाने की बात कहकर वहां से चला गया. इसी दौरान कार से रानीघाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव और सिपाही राहुल वर्मा एक अन्य युवक के साथ आए और जबरदस्ती कार में बैठा लिया.

उन्होंने कहा कि स्कूटी में 500 ग्राम चरस मिली है. यह बात कहकर वे उसे कोहना थाने ले गए. इसके बाद मैंने अपने भाई को फोन किया और वह भी थाने पहुंचा. इसके बाद दो लाख रुपये की डिमांड की गई और बिना किसी लिखा पढ़ी के डेढ़ लाख रुपये लेकर मुझे छोड़ दिया गया. इस मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने जांच कराई. इसमें प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल दोषी पाए गए हैं. इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि एसीपी कर्नलगंज के द्वारा प्राप्त प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कानपुर के थाना कोहना में शातिर अपराधी वासु सोनकर ने प्राइवेट शिक्षक (बीटीसी छात्र) से थाने के दारोगा व अंडर ट्रांसफर सिपाही के संग मिलकर वसूली की थी. इस मामले में उपनिरीक्षक कपिल यादव और चौकी प्रभारी रानीघाट कांस्टेबल राहुल वर्मा को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच एसीपी अनवरगंज के सुपुर्द की गई है.

यह भी पढ़ें : कानपुर पुलिस विधायक लिखी गाड़ी से आरोपी को लेकर पहुंची जेल, जानिए पूरा मामला
अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.