ETV Bharat / state

मेरठ में बीआईटी के छात्र को लाठी-डंडों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा, आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 7:15 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat BIT student beaten in Meerut मेरठ में छात्रा की पिटाई मेरठ में बीआईटी छात्र की पिटाई Crime News UP

शनिवार को मेरठ में बीआईटी छात्र की पिटाई (BIT student beaten in Meerut) की गयी. बीआईटी कॉलेज में बीसीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे छात्र को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटा. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

मेरठ: मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में दिल्ली देरादून बाईपास स्थित बीआईटी कॉलेज में बीसीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे प्रतापगढ़ निवासी छात्र से मारपीट का मामला सामने आया. शनिवार को कॉलेज के छह छात्रों ने लाठी-डंडों और बेल्ट से छात्र को बुरी तरह पीटा. पीड़ित छात्र का कहना है उसको कॉलेज आने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. इस मारपीट में छात्र बुरी तरह जख्मी (BIT student beaten in Meerut) हो गया.

परतापुर क्षेत्र के बीआईटी छात्र ओम प्रकाश की कॉलेज के ही छात्रों ने बुरी तरह पीट दिया. पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि वह परतापुर थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में किराये के मकान में रहता है. शनिवार को करीब 2 बजे वो कॉलेज पहुंचा था. कॉलेज के गेट पर पहले से ही मौजूद कॉलेज के छात्र अंकित मटौर और आर्यन तेवतिया निवासी सैदपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको गेट पर रोक लिया.

दोनों ने बिना कोई कारण बताये गाली गलौच की. ओमप्रकाश ने जब गाली गलौज का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित छात्र का आरोप है कि आरोपियों के पास पहले से ही लाठी-डंडे मौजूद थे. उन्होंने ओमप्रकाश को लाठी-डंडों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया. पिटाई के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र ने मदद के लिए शोर मचाया और किसी तरह पुलिस को जानकारी दी.

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस कॉलेज में पहुंची और घायल छात्र को थाने लेकर गयी. वहां पीड़ित ओमप्रकाश ने मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने छात्र को इलाज के लिये अस्पताल भेजा. पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी जय करण ने कहा कि छात्र ओमप्रकाश और दूसरे छात्रों का आपसी विवाद चल रहा है. इसके चलते छात्र को अकेला देख उसके साथ मारपीट की गयी. छात्र की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस आरोपी छात्रों को ढूंढ रही. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पांच साल की बच्ची से गैंगरेप: साथ पढ़ने वाले 8 और 10 साल के दो नाबालिग छात्रों ने की वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.