ETV Bharat / state

शर्मनाक: नवजात के भ्रूण को किसी ने थैले में फेंका, कुत्तों ने नोंच डाला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:07 PM IST

मथुरा में कुत्तों ने भ्रूण को नोंच-नोंच कर झत-विझत (Dogs tore up Fetus in Mathura) कर दिया. इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय निवासियों को हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा: वृंदावन से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां यमुना खादर में किसी द्वारा एक थैले में नवजात के भ्रूण को फेंक दिया गया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने बच्ची के भ्रूण को नोंच-नोंच कर क्षत-विक्षत कर दिया. इश दौरान आसपास खेल रहे बच्चों ने कुत्तों को भ्रूण को नोंचते देखकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर घटना की जांच की.

घटना के सम्बन्ध में स्थानीय निवासी श्याम निषाद ने बताया कि उनको बच्चों द्वारा सूचना दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह नहीं पता कि कौन बच्ची को थैली में डाल कर गया है. यह भी नहीं पता कि कब डाल कर गया है. जब बच्चों ने इसकी सूचना दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने जांच की. बताया गया कि भ्रूण एक बच्ची का है. बच्ची का भ्रूण पहले थैली में था. लेकिन, आवारा कुत्तों ने उसे थैली में से निकाल लिया और उसे नोंच-नोंच कर क्षत-विक्षत कर दिया. भ्रूण देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह एक से दो दिन पुराना है.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में स्कूल में प्रार्थना के समय छात्रा हुई बेहोश, 28 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.