ETV Bharat / state

रीवा-चुनार हाईवे पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, एक ही गांव के 4 युवकों की मौत - Mirzapur Accident

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 6:49 AM IST

Heavy collision between truck and bike
Heavy collision between truck and bike

मिर्जापुर में रीवा-चुनार हाईवे पर सोमवार की देर रात हादसा हो गया. गलत दिशा में बाइक चला रहे बुलेट सवार चार युवकों की जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Heavy collision between truck and bike

मिर्जापुर : ट्रक और बुलेट में हुई भीषण टक्कर में 4 युवकों की मौत हो गई. गलत दिशा में बाइक चलाने के कारण सोमवार की देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास यह हादसा हुआ. चारों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. वे होली खेलने निकले थे. चारों की मौत से त्योहार वाले दिन गांव में मातम पसर गया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को रोड से हटवाया.

सीओ मंजरी राव ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के राकेश कुमार सिंह (24), सोनू प्रजापति (20), पवन प्रजापति (20) और विकास प्रजापति (22) सोमवार की देर रात घर से होली खेलने के लिए बुलेट से निकले थे. चारों एक ही बाइक पर सवार थे. वे रीवा-चुनार हाईवे पर समोगरा गांव के पास से चुनार की तरफ आ रहे थे.

इसी बीच रीवा की तरफ जा रहे एक ट्रक से आमने-सामने उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया. हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई.

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान चारों युवकों की मौत हो गई. हादसे में एक ही गांव के चार युवकों की मौत से ग्रामीणों में मातम पसर गया. हादसे पर केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अफसोस जताया है.

सीओ मंजरी राव ने बताया कि चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : औरैया से किडनैप सर्राफा कारोबारी के बेटे का दिल्ली में मिला शव, मुठभेड़ में 8 किडनैपर्स घायल

Last Updated :Mar 26, 2024, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.