ETV Bharat / state

देहरादून के दंपति युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा, ठगी का मुकदमा दर्ज - fraud In The Name Of Job Abroad

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 2:01 PM IST

Case Registered Against Couple देहरादून में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. थाना बसंत विहार में पीड़ित की तहरीर के बाद एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Case Registered Against Couple
कॉन्सेप्ट इमेज (photo-ETV Bharat)

देहरादून: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दंपति के खिलाफ थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि हैदर निवासी भगवानपुर भाऊवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसे विदेश भेजने और नौकरी के नाम पर उक्त दंपति द्वारा धोखाधड़ी की गई है. दंपति ने इंद्रा नगर में ऑफिस खोला था, जहां से वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि हैदर निवासी भगवानपुर भाऊवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि आदित्य शर्मा नाम के व्यक्ति ने पीड़ित की मुलाकात आनंद गुप्ता और उनकी पत्नी तानिया गुप्ता से कराई थी. दंपति का रैनी इमिग्रेशन कॉरपोरेशन नाम से वैभव पैलेस इंदिरा नगर में ऑफिस है, जहां वह नौकरी और अन्य कार्यों के लिए विदेश भेजने का काम करते हैं. दंपति ने पीड़ित को बताया कि विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के लिए आठ लाख 20 हजार रुपए का खर्चा आएगा और एक लाख रुपए एडवांस और बाकी नौकरी मिलने के बाद किस्तों में दे सकते हैं.

जिसके बाद पीड़ित ने दंपति को एक लाख रुपए का चेक दे दिया, लेकिन काफी दिनों तक दंपति द्वारा पीड़ित को विदेश नहीं भेजा गया और ना ही धनराशि वापस की गई. साथ ही सैयद शाहबाज हुसैन निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी बसंत विहार से भी विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपए हड़पने का आरोप है. वहीं, थाना बसंत विहार प्रभारी महावीर सिंह उनियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दंपति आनंद गुप्ता और तानिया गुप्ता के गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि दंपति ने लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए हड़पे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.