ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बहू ने रची 40 तोले सोने के गहनों की लूट की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस भी हैरान - Crime In Ghaziabad

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:24 AM IST

गाजियाबाद में लूट
गाजियाबाद में लूट

Loot in Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने एक बहू की साजिश का खुलासा किया है. उसने अपने ससुराल में 40 तोले सोने के गहनों की चोरी की और फिर इसे लूट की झूठी कहानी में बदल दिया.

गाजियाबाद में लूट

नई दिल्ली/गाजियाबादः बहू ने पहले ससुराल में गहनों की चोरी की. इसके बाद राज खुल जाने के डर से उसने जो किया उसे सुनकर सब हैरान हैं. बहू ने अपनी ही ससुराल में झूठी लूट कराई, जिसमें दिखाया गया कि सभी गहने लुटेरे लूट कर ले गए हैं. पुलिस ने लूट का मामला भी दर्ज कर लिया, लेकिन जब जांच की गई तो जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला है. बकायदा एक व्यक्ति को हायर करके इस लूट कराया गया था. इसके पीछे शातिर दिमाग बहू का था.

मामला गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके का है, जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से करीब 40 तोला सोना लूट लिया गया है. यह वारदात 10 अप्रैल को हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को बताया गया कि जिस समय वारदात हुई उसे समय घर की बहू दीपिका घर में अकेली थी कुछ बदमाश आए और घर में लूट करके फरार हो गए.

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी चेक किया और मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटाई. पुलिस के सामने अकबर नाम के व्यक्ति का नाम आया जो मेरठ का रहने वाला है, लेकिन उस अकबर का कनेक्शन घर की बहुत दीपिका और उसके मायके वालों से निकल आया. बस फिर क्या था पुलिस ने अकबर को पकड़ा और राज उजागर हो गया है.

हैरानी इस बात की है कि घर में कोई लूट नहीं हुई थी बल्कि घर की बहू दीपिका के पिता के इशारे पर अकबर नाम का व्यक्ति दीपिका के ससुराल पहुंचा था जहां पर दीपिका ने घर में रखे हुए कुछ गहने अकबर को दे दिए थे. यही नहीं जानकारी करने पर यह भी पता चला कि कुछ समय पहले दीपिका ने घर में रखे हुए ससुराल वालों के सभी गहने साफ करके मेरठ में बेच दिए थे. इस बात को लेकर राज खुल जाने का डर था लिहाजा दीपिका ने झूठी लूट की कहानी अपने मायके वालों के साथमिलकर रची.

ये भी पढ़ेंः '22 लोगों के पास 70 करोड़ लोगों जितनी संपत्ति', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

बहू ने रची लूट की झूठी कहानी
डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक, 10 अप्रैल को निवाड़ी इलाके में मोहित ने पुलिस को सूचना दी कि भाभी दीपिका ने बताया है कि जब वह घर पर अकेली थी, तो दो व्यक्ति आए और चले गए. इसके बाद तीन अन्य व्यक्ति आए जिन्होंने घर में रखे जेवर लूट लिए. इसके बाद वारदात के खुलासे के प्रयास किए गए. जांच में सामने आया है कि जिस महिला दीपिका ने अपने ससुराल के घर में लूट होना बताया था. उसी दीपिका ने अपने ससुराल में रखे सभी गहने डेढ़ महीने पहले चोरी कर लिए थे. इसके बाद मेरठ में बेच दिए थे. इस बात का ससुराल वालों को पता न चले इसलिए एक झूठी कहानी रची गई. इस काम में दीपिका की मां और पिता ने भी उसका साथ दिया. इस काम के लिए अकबर नाम के व्यक्ति को दीपिका के पिता ने हायर किया. इसके बाद अकबर ने दस अप्रैल को दीपिका के ससुराल में भेजा गया, वहां पर दीपिका ने खुद ही घर का सामान बिखेर दिया.

इसके बाद घर की तिजोरी संदूक को भी खोल दिया. ऐसा दिखाया गया कि जैसे घर में लूट हुई है. इसके बाद अकबर वहां से चला गया. घर के कुछ अन्य गहने भी उस समय दीपिका ने अकबर को दिए थे. बताया जा रहा है कि दीपिका के ससुराल वालों को रुपए की जरूरत थी, इसलिए घर की बहू दीपिका ने ही अपने मायके वालों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को इस तरह से दिखाया गया जैसे लूट हुई है. मगर जांच में सारे तथ्य सामने आ गए और पुलिस अकबर तक पहुंची, जिसके बाद अकबर ने अपना गुनाह पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दीपिका और उसके माता-पिता के अलावा अकबर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, IGI एयरपोर्ट से 22 फ्लाइट डायवर्ट

Last Updated :Apr 14, 2024, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.