ETV Bharat / state

अररिया में मुखिया को मारी गोली, पुराने विवाद में दिया घटना को अंजाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 7:33 AM IST

अररिया में मुखिया को मारी गोली
अररिया में मुखिया को मारी गोली

Criminal Shot Mukhiya In Araria: अररिया में अपराधियों ने दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें मुखिया अमरेन्द्र कुमार यादव गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

अररियाः बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा बिशनपुर के मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना देर शाम की है, जब मुखिया अमरेंद्र कुमार यादव अपने गांव में हो रहे अष्टयाम कार्यक्रम में मौजूद थे. तभी कुछ अपराधियों ने कार्यक्रम में आकर उन पर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसा दीं.

मुखिया को अपराधियों ने मारी गोलीः गोलियों की आवाज सुनकर कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ में पाते तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली मुखिया को बाएं सीने और सिर में लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. आनन- फानन में लोगों ने उन्हें फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफरः अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें की नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के मुखिया अमरेंद्र यादव प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं. इस गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है.

पुराने विवाद में दिया घटना को अंजामः स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था, इसी को लेकर बात इतनी बढ़ी की उन लोगों ने मुखिया अमरेंद्र कुमार यादव को गोली मार दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

"यहां गांव में ही अष्टयाम कार्यक्रम चल रहा था, उसी में मुखिया जी गए हुए थे, उसी दौरान कुछ लोग आए और उन पर गोलियां चला दीं. कुछ समझ में नहीं आया और वो लोग गोली मारकर फरार हो गए. कुछ विवाद चल रहा था, उसी को लेकर ये घटना हुई है"- मुखिया के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.