ETV Bharat / state

हथियार दिखाकर जान से मारने की दे रहा था धमकी, गया पुलिस ने देसी कट्टे के साथ दबोचा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 10:58 PM IST

गया में अपराधी गिरफ्तार
गया में अपराधी गिरफ्तार

Gaya News: बिहार के गया में हत्या की धमकी देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस की बरामदगी की गई है. यह व्यक्ति हथियार दिखाकर गांव में भय और दहशत का माहौल पैदा कर रहा था. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है.

गया : गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत बरसीमा गांव में हथियार दिखाकर भय और दहशत पैदा करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हथियार का प्रदर्शन के दौरान यह अपराधी एक व्यक्ति को जान मारने की बात कर रहा था. इसकी सूचना अलीपुर थाने को ग्रामीणों द्वारा दी गई. सूचना मिलने के बाद अलीपुर थाने की पुलिस गांव में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी.

गया में अपराधी गिरफ्तार : अलीपुर थाना की पुलिस सूचना मिलने के बाद बरसीमा गांव में पहुंची. गांव में पहुंचने के बाद छापेमारी शुरू की. इस दौरान हथियार दिखाकर और जान मारने की धमकी देकर गांव में भय और दहशत का माहौल पैदा करने वाले जगदीश सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जगदीश सिंह की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस की बरामदगी की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले को लेकर अलीपुर थाना में कांड संख्या 16/24 दर्ज की गई है.

''देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. अलीपुर थाना के बरसीमा गांव में पुलिस की कार्रवाई चली. इस क्रम में जगदीश सिंह को एक देसी कट्टे और कारतूस के साथ दबोच लिया गया. यह व्यक्ति गांव में हथियार का प्रदर्शन कर रहा था और एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और फिर जगदीश सिंह को देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.''- गुलशन कुमार, एसडीपीओ, टिकारी

ये भी पढ़ें :-

गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल बदमाश की कई मामलों में थी तलाश

गया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी, पहुंचे हवालात के पीछे

Gaya News: बैंक का ATM तोड़कर 10 लाख उड़ाने की कोशिश करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को गमछे से मिला अपराधी का सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.