ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने नकली TTE का गैंग पकड़ा, टिकट कंफर्म कराने का भरोसा देकर करते थे फ्रॉड - fake tte gang in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 1:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat(Etv Bharat)

क्राइम ब्रांच के सेंट्रल रेंज की पुलिस टीम ने नकली टीटीई बनकर फ्रॉड और लूटपाट करने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ज्यादातर बिहार के लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने भारतीय रेल में TTE बनकर लोगों से पैसे ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि यह लोग एक ग्रुप बनाकर गिरोह में काम करते थे और लोगों से पैसा ठगा करते थे. यह लोगों से उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी पैसा ले लिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 20 मोबाइल और 19 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं.

डीसीपी क्राइम ब्रांच राकेश पावरिया ने बताया कि हमने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ये TTE बनकर यात्रियों के फोन, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ले लिया करते थे. उन्होंने बताया कि यह गिरोह ज्यादातर बिहार के लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इनका मास्टरमाइंड आशुतोष नाम का युवक है, जो लोगों के मोबाइल डेबिट कार्ड यात्रा के दौरान उन्हें टिकट देने के नाम पर ले लेता था. फिलहाल इस मामले में पांचवें लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और हमारी टीम आगे की भी जांच कर रही है. कितने लोगों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है और कौन-कौन लोग उनके साथ और भी थे.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय पारदी गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम घोषित

पूछताछ में पता चला कि यह मेट्रो के अंदर घूमते थे और जो लोग ट्रेन से बिहार जाने वाले लग रहे थे. उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उन्हें कंफर्म टिकट का भरोसा दे करके फ्रॉड करते थे. इनको लोगों के बैग से जो डेबिट कार्ड मिलता, उसका पिन नंबर पीड़ित के पॉकेट डायरी में लिखे गए पीन का इस्तेमाल करके कैश भी निकाल लेते थे.

ये भी पढ़ें : नोएडा के एक घर में सीवर साफ करने के दौरान दो मजदूरों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.