ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी क्षेत्र में दो गुटों के बीच चले लात-घूंसे, कई लोगों के फूटे सिर - Haridwar Two Group Fight

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 4:19 PM IST

Updated : May 15, 2024, 2:49 PM IST

Two Group Fight in Haridwar हरिद्वार हरकी पैड़ी उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गई, जब अचानक से दो गुट आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे. जिसमें कुछ लोग लहूलुहान हो गए. ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जानिए फिर क्या हुआ?

Two Group Fight in Haridwar
दो गुटों में मारपीट (फोटो- ईटीवी भारत)

हरकी पैड़ी क्षेत्र में दो गुटों के बीच चले लात-घूंसे (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आए दिन यात्रियों और स्थानीय दुकानदार के बीच मारपीट के वीडियो सामने आते रहते हैं. ताजा मामला हरकी पैड़ी का है. जहां युवकों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में कई लोगों के सिर भी फूटे हैं. मारपीट से जुड़ा वीडियो सामने आया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में छोटा-मोटा व्यापार करने वाले युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, लेकिन देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. इतना ही नहीं हमले में कुछ लोगों के सिर भी फूट गए. पूरे मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इसी बीच सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे लोगों को हिरासत में लिया.

वहीं, पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और फिर दोनों पक्षों का सीआरपीसी 151 में चालान कर दिया गया. मामले में हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज एसके चौहान ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में खिलौने और माला बेचने वाले युवकों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल, दोनों पक्षों का सीआरपीसी 151 में चालान कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र एक धार्मिक स्थल है. इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बता दें कि गंगा घाटों और नदियों के किनारे हुड़दंग के साथ माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन मर्यादा चला रही है. जिसके तहत पुलिस अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 15, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.