ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 41 पीपे तेल और 3 क्विंटल नकली 'घी' बरामद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 7:06 AM IST

बूंदी में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बंद कमरे में बड़ी मात्रा में नकली 'घी' बनाने का सामान और केमिकल मिला है. इस दौरान 41 पीपे तेल व 3 क्विंटल नकली घी बरामद किया गया.

Crackdown on Adulterants
खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बूंदी. जिले के रामगंज बालाजी क्षेत्र मे नकली घी बनाने के गोरखधंधा के खिलाफ खाद्य विभाग व पुलिस की टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मकान से बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने का सामान और केमिकल जब्त कर मौके से 41 पीपे तेल व तीन क्विंटल घी जब्त किया है. मकान में ताला लगा हुआ था और मौके पर इन सामानों का कोई मालिक भी नहीं मिला. इस पर टीम ने सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजी राम कुंभकार ने बताया कि रामगंज बालाजी स्थान पर एक मकान पर खाद्य पदार्थ बनाने की संदिग्ध गतिविधियों की मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद सोमवार को पुलिस के साथ विभाग की टीम ने दबिश दी तो मकान पर ताला लगा मिला. इस पर सरपंच रामलाल सैनी व वार्ड पंच भोजराज की मौजूदगी में ताला तोड़कर तलाशी ली गई तो मकान के अंदर बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने का सामान बरामद हुआ. जिसमें 30 पीपे वनस्पति तेल व 11 पीपे सोयाबीन का तेल शामिल है. इसके अलावा मौके से करीब 2 से 3 क्विंटल घी जैसा पदार्थ मिला है. इस दौरान कूछ केमिकल भी मिला है, जिनको संभवत: नकली घी बनाने के काम में लिया जाता होगा.

पढ़ें : 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान : करौली में बड़ी कार्रवाई, 100 किलो नकली पनीर किया नष्ट

रात के अंधेरे में चलता था काम : खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस मकान मे नकली खाद्य पदार्थ बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. वहां दबिश के दौरान कोई नहीं मिला. पूछताछ में सामने आया है कि कुछ लोग रात में आते थे और सुबह जल्दी निकल जाते थे. ऐसी जानकारी आ रही है कि ये लोग उत्तर प्रदेश के किसी शहर के निवासी हैं. मौके पर एक पंपलेट मिला है, जिसमें डेयरी और घी उपलब्ध करवाने का प्रचार था. इसमें घी के साथ कई तरह के खाद्य पदार्थ फ्री देने की बात लिखी है. फिलहाल, अधिकारी पूरे मामले की जांच मे जुटे हैं ओर इन सामानों के मालिक की तलाश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.