रांची: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसको लेकर रविवार को झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की गई थी. उलगुलान न्याय महारैली में इंडिया गठबंधन की तरफ से झामुमो, कांग्रेस, आप, भाकपा माले, राजद सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां ने हिस्सा लिया था.
भाजपा से टूट चुका है लोगों का मनः दीपांकर
इस संबंध में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि जिस तरह से दिल्ली के रामलीला मैदान, रांची के प्रभात तारा मैदान और मुंबई की रैली में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है यह कहीं न कहीं इस बात का संकेत है कि अब भारतीय जनता पार्टी से लोगों का मन टूट चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के नेताओं को उम्मीद है कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने का काम करेगी.
कोडरमा की जनता से भाकपा माले के पक्ष में वोट करने की अपील
इस मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कोडरमा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि इस सीट पर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर भाकपा माले चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कोडरमा की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाकपा माले को जीत दिलाने का काम करें, ताकि कोडरमा का विकास हो सके.
कोडरमा का अपेक्षित विकास नहीं होने के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोडरमा एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां से सबसे अधिक बार भाजपा के सांसद रहे हैं, इसके बावजूद कोडरमा का अपेक्षित विकास नहीं हुआ.
मजदूर दिवस के दिन भाकपा माले के कोडरमा प्रत्याशी करेंगे नामांकन
उन्होंने बताया कि एक मई यानी मजदूर दिवस के दिन कोडरमा लोकसभा के भाकपा माले के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता से उन्होंने भाकपा माले को वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोडरमा की लड़ाई धनबल और जनबल की है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही भाजपा की वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी को हराया जा सकता है.
पहले चरण में हुए कम मतदान पर चिंता जाहिर की
इस मौके पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पहले चरण में हुए कम मतदान को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में लोगों को ठगने का काम किया है यही वजह है कि लोग अपने घरों से वोट देने के लिए नहीं निकले. उन्होंने मतदाताओं अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर मतदान करें, ताकि देश के विकास में गति मिल सके.
ये भी पढ़ें-
देश का संविधान बदलना चाहते हैं प्रधानमंत्री, आने वाले चुनाव में जनता देगी जवाब- दीपांकर भट्टाचार्य
भाजपा झारखंड में गंदी राजनीति कर विकास को कर रही है प्रभावित: दीपांकर भट्टाचार्य