झालावाड़. जिले के जावर थाना क्षेत्र के बट्टूखेड़ा गांव में रविवार रात ट्रैक्टर से खाद की ट्रॉली खाली करने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन को छू गई. इसके चलते पूरे ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया और ट्रैक्टर में सवार दंपती की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जावर थाना पुलिस देर रात को मौके पर पहुंची और मृतक के शवों को मनोहरथाना अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया. इधर, इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने हादसे के लिए विद्युत वितरण निगम के खिलाफ सोमवार को मनोहरथाना-हरनावदा मार्ग पर जाम लगा दिया.
जावर थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि देर रात खाद उतारते समय ट्रॉली में बिजली की तार का संपर्क हो गया. करंट लगने से दंपती दुलीचंद लोधा तथा मांगी बाई की मौत हो गई. इसके बाद हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हरनावदा मनोहर थाना पर जाम लगा दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दंपती के बच्चों के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. उनकी मांगों को प्रशासन तक पहुंचा दिया गया है.
पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट आने से युवक की मौत...
इधर घटना की सूचना मिलने पर मनोहर थानाविधायक गोविंद सिंह रानीपुरिया भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से जाम को हटाने की समझाइश की. हादसे में मृत दंपती के 13 वर्ष की बेटी और 9 वर्ष का बेटा है.
झूलते तारों की शिकायत पहले भी की थी: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बट्टूखेड़ा गांव में झूलते तारों की डिस्कॉम में कई बार शिकायत की गई, लेकिन विद्युतकर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में डिस्कॉम की लापरवाही से पति-पत्नी की जान चली गई. ग्रामीणों ने लापरवाह विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. ग्रामीणों ने हादसे के कारण अनाथ हुए 2 बच्चों और आश्रितों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की. इधर, रोड जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.