ETV Bharat / state

आंबेडकर के नाम का बोर्ड लगाने पर विवाद, गोली लगने से शख्स की मौत, पुलिस ने किया लाठीचार्च, देखें VIDEO

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 8:55 AM IST

यूपी के रामपुर जिले में मंगलवार देर शाम बाबा साहेब आंबेडकर (installation of Ambedkar Name board in Rampur) के नाम का बोर्ड लगाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते अचानक फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई.

े्
पिे्

installation of Ambedkar Name board in Rampur

रामपुर : कोतवाली मिलक के बड़ा गांव सिलई में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम का बोर्ड लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, लगभग दो से तीन लोग घायल हो गए. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया. वहीं, ग्रामीणों ने मृतक का शव जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.

installation of Ambedkar Name board in Rampur

बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद : जानकारी के अनुसार, जनपद रामपुर कोतवाली मिलक क्षेत्र के बड़ा गांव सिलई में मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे ग्राम समाज की जमीन पर बाबासाहेब के नाम का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में सुमेश (42) नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और करीब दो से तीन लोग घायल हो गए. वहीं, मृतक सुमेश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की गोली से सोमेश की मौत हुई है. जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति हो गई. माहौल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक और तमाम जिले का आला अधिकारी गांव में स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.

लाठीचार्ज का वीडियो आया सामने : घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इसमें पुलिस वाले लाठीचार्ज करते और पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं. बीच-बीच में गालियां भी दी जा रहीं हैं. कुछ महिलाएं भी भाग रहीं हैं. कैमरे के पीछे किसी की सिसकियां भी सुनाई दे रहीं हैं.

कमिश्नर पहुंचे गांव, बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई : हालत बेकाबू होने पर मंडल आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह भी गांव पहुंचे. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मीडिया से बातचीत में कमिश्नर ने कहा कि खाद के गड्ढे की जगह को पाटकर समतल किया जा रहा था. लोगों की मांग थी कि यहां आंबेडकर प्रतिमा स्थापित की जाए या पार्क बनाया जाए. इसे लेकर शिकायत की गई थी. परिवार ने तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवारवालों से बात की जा रही है. घटना के बारे में परिजनों से और गांव के लोगों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पूरी जानकारी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. अभी फिलहाल परिजनों में आक्रोश है, उनको समझाकर शांत करने की कोशिश करने में लगे हैं. जो भी इस घटना में दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सर्जरी के दौरान सरकारी अस्पताल में सात महिलाओं की मौत, एक डॉक्टर समेत तीन स्टाफ बर्खास्त

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: पुणे में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को उतारा मौत के घाट

Last Updated :Feb 28, 2024, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.