कोरबा में चरणदास महंत ने मोदी की गारंटी पर बीजेपी को घेरा, बघेल और दीपक बैज ने थप्पड़ कांड की दिलाई याद - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 5:42 PM IST

SAROJ PANDEY IN LOK SABHA ELECTION

कोरबा में कांग्रेस ने बीजेपी पर मोदी की गारंटी को लेकर करारा प्रहार प्रहार किया. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के नामांकन से पहले कांग्रेस नेताओं ने सभा की और उसके बाद बीजेपी सरकार पर छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को फेल करने का आरोप लगा दिया. चरणदास महंत, भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कोरबा की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी की कथनी और करनी पर निशाना साधा.

कोरबा में कांग्रेस का बीजेपी पर डबल अटैक

कोरबा: कोरबा में सोमवार को ज्योत्सना महंत ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान घंटाघर के ओपन थिएटर में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. चरणदास महंत की तरफ से पीएम मोदी के खिलाफ राजनांदगांव में दिए गए बयान पर लोगों ने जमकर चुटकी ली और इशारों इशारों में उस घटना का जिक्र कर दिया. उस बयान का जिक्र करने का उनका अंदाज कुछ अलग था. पीसीसी चीफ ने इस मौके पर सरोज पांडे को लेकर कई बयान दिए. जिसमें खासकर उन्होंने सरोज पांडे के साहू समाज के शख्स को थप्पड़ मारने वाली घटना का जिक्र किया.

पीसीसी चीफ का नाम लेते वक्त महंत की फिसली जुबान: ज्योत्सना महंत की नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत फुल फॉर्म में दिखे. मंच पर भाषण देते देते वह पीसीसी चीफ दीपक बैज को दीपक कर्मा कहकर पुकारने लगे. जिस पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने चुटकी ली. पीसीसी चीफ दीपक बैज को भी बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. दीपक को पहले बघेल कहा फिर दीपक कर्मा कह दिया. इतने में मंच पर बगल में बैठे बैज बोल पड़े कि "मेरे नाम के आगे आपने कर्मा जोड़ दिया, मैं बैज हूं, हो सकता है मेरे ऊपर गुस्सा निकाल रहे होंगे". इसके बाद महंत ने खुद को करेक्ट किया.महंत ने कहा "हमारे पूर्व मुख्यमंत्री आज यहां आए हैं. मैं भी उनके क्षेत्र में गया था". इसके बाद वह रुक गए लंबा पॉज़ लिया, इतने में मंच पर बैठे और नीचे की जनता ठहाका लगाने लगी, सभी ने इस पर जमकर चुटकी ली.

"क्रिकेट तो खेलते हैं न आप लोग, ओपनर बैट्समैन क्या करेगा... वह या तो चौका मारेगा या फिर छक्का मारेगा, और उसे दिन मौसम भी कुछ ऐसा था. आज पूर्व सीएम यहां पहुंचे हैं, मैं उनका आभारी हूं.": चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

मोदी की गांरटी फेल होने का लगाया आरोप: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मोदी की गारंटी को फेल बताया. उन्होंने बीजेपी का संकल्प पत्र लेकर एक एक वादे गिनाए और वह कैसे फेल हुआ है उसके बारे में बताया. उन्होंने लोगों से पूछा क्या किसानों की आय क्या दोगुनी हुई, क्या काला धन वापस लाने की गारंटी पूरी हुई, क्या महंगाई कम करने की गारंटी पूरी हुई.

"ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की गारंटी, स्मार्ट सिटी बनाने की गारंटी, रुपए को मजबूत करने की गारंटी. जब बीजेपी इतनe झूठ कह रही है, गारंटी फेल हो चुकी है. तो उसे और क्या कहेंगे? इस बार में नाम नहीं लूंगा हां प्रधानमंत्री जरूर कहूंगा. प्रधानमंत्री की गारंटी यहां प्रदेश में विष्णुदेव ने फेल कर दी है": चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

सरोज पांडे पर कसा तंज, थप्पड़ कांड का किया जिक्र: सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज ने कोरबा से बीजेपी की उम्मीदवार सरोज पांडेय पर तंज कसा. दीपक बैज ने कहा कि" सरोज पांडे जब दुर्ग से सांसद थी तब उन्होंने साहू समाज के एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा था. उस थप्पड़ की गूंज को याद रखिए. मैंने पांच साल तक सांसद ज्योत्सना महंत के साथ काम किया है. इसलिए आपको तय करना है कि आपको थप्पड़ मारने वाली चाहिए या जनता की आवाज उठाने वाली"

"दीपक बैज ने तो सिर्फ गूंज सुनी है, मैं तो उसी क्षेत्र का हूं जहां से वो आती हैं. मैने तो उन्हें देखा है, मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में हुआ करती थी. मैं इतना ही कहूंगा कि आप ज्योत्सना भाभी के करीब जाएंगे तो आपको माया यानी प्यार मिलेगा. लेकिन सरोज पांडे के अगर बगल में चले गए, तो गलती करेंगे. जैसा दीपक ने बताया वैसा ही हो सकता है": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम और राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी

"विष्णु जी को लगाया जाता है भ्रष्टाचार का भोग": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "बड़े होटल में दो मंत्री बैठते हैं. वहां से विष्णु देव को भोग लगाया जाता है. उन्हें 30 रुपये का भोग चढ़ता है. जब तक यह भोग नहीं चढ़ता, तब तक धान लिफ्ट करने राइस मिलर्स को डीओ नहीं मिलता.

इस तरह राइस मिलर्स और चावल वाले लोग विष्णु जी को भोग लगाते हैं और शराब वाले लोग इसका तर्पण करते हैं."भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि "वह हल्ला करते हैं कि शराब घोटाला हुआ है. अभी शराब बनाने वाली कंपनी वही है, सप्लाई करने और होलोग्राम बनाने कंपनी बनाने वाली कंपनी भी वही है. इसका मतलब यह हुआ कि आप भी वही काम कर रहे हैं. अगर घोटाला हुआ है तो फैक्ट्री वालों को पकड़ो": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

कोरबा में कांग्रेस के ट्रिपल अटैक पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कोरबा लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान है. यहां बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत से है.

ज्योत्सना महंत ने दाखिल किया नामांकन, भूपेश बोले- "विधानसभा चुनाव के बाद से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही"

न्याय यात्रा में खोली मोहब्बत की दुकान और फिर पकड़ा दी लाठी! राहुल बहुत कन्फ्यूज्ड : सरोज पांडेय

गलती करने वालों को मिलेगी सजा, सरोज पांडेय का ज्योत्सना महंत पर निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.