ETV Bharat / state

'चारधाम यात्रा में सरकार ने खेला रिकॉर्ड का खेल, बिना दर्शन के लौटने को मजबूर श्रद्धालु' कांग्रेस ने घेरा - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 7:26 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:58 PM IST

Congress on Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में सरकार ने रिकॉर्ड बनाने का खेल खेला, लेकिन व्यवस्थाएं पुख्ता नहीं की. जिसके चलते श्रद्धालु बिना दर्शन के ही लौटने को मजबूर हो गए हैं. यह आरोप कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने सरकार पर लगाए हैं.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून (फोटो- ईटीवी भारत)

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अपार भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है, जिससे कई लोगों को बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ रहा है. इधर, ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने से कई तीर्थ यात्री ऋषिकेश रुके हुए हैं. यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर आवाजाही के लिए धारा 144 के तहत आदेश लागू किया गया है. जिस पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है.

दरअसल, कांग्रेस ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि चारधाम यात्रा में सरकार ने रिकॉर्ड बनाने का खेल तो खेला, लेकिन इस चक्कर में चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाएं उत्पन्न हो गई. यात्रा में आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्थाएं भी गड़बड़ा रखी है.

सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि 31 मई के बाद ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. ऐसे में यात्रियों को चारधाम दर्शन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हजारों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. जो रजिस्ट्रेशन ने होने के चलते दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कई श्रद्धालु धामों तक पहुंचे तो रहे हैं, लेकिन बिना दर्शन किए ही वापस अपने घरों को लौट रहे हैं. इससे प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की यात्रा के दौरान भी श्रद्धालुओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया में खूब वीडियो बनाए, लेकिन इस बार की यात्रा में भी सरकार व्यवस्थाओं को सही प्रकार से व्यवस्थित नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 22, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.