ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, बोलीं- हल्द्वानी के मामले पर सरकार को रहना था सतर्क

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 3:11 PM IST

Congress state in-charge Kumari Selja reached Uttarakhand tour उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आई हैं. देहरादून पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के मामले पर सरकार को पहले ही सतर्क रहना चाहिए था. एक बार नुकसान होने पर स्थिति को नॉर्मल करने में ज्यादा दिक्कत आती है. कुमारी शैलजा ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार नारे पर भी निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंची हैं. देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया.

Kumari Selja reached Uttarakhand
उत्तराखंड पहुंची कुमारी शैलजा

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड पहुंची: कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में सभी विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को पहले से ही सतर्क रहना चाहिए था, ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न ना होती. जब एक बार जान माल का नुकसान हो जाता है, तो उसके बाद मलहम लगाना और स्थिति को नार्मल करने में ज्यादा पेचीदगियां आ जाती हैं. सरकार को इस बारे में पहले से ही सोच समझकर स्थिति को नियंत्रण में रखना चाहिए था, ताकि ऐसी घटनाएं न घट सकें.

शैलजा ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार नारे पर साधा निशाना: लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी मौजूद है. इन सब के विचार लेकर और सर्वे कराकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे पर भी निशान साधा और कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी हरियाणा में 75 पार करने की बात कर रहे थे, लेकिन 40 सीटों पर आकर सिमट गए.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी कुमारी शैलजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.