ETV Bharat / state

अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, धर्मेंद्र राठौड़ बोले देश की जनता से काला धन छुपा रही है बीजेपी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 4:37 PM IST

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने अजमेर में केसरगंज स्थित एसबीआई बैंक शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress protests in Ajmer
Congress protests in Ajmer

अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन

अजमेर. इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश भर में एसबीआई बैंको के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर चुनावी बॉन्ड को लेकर एसबीआई बैंक से मिली भगत का आरोप लगाया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने अजमेर में प्रदर्शन किया.

इलेक्टोरल बॉन्ड में बीजेपी ने बड़ा घोटाला किया : प्रदर्शन में शामिल आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी के नेताओं ने जनता से कहा था कि देश में काला धन और भ्रष्टाचार बहुत हो गया है. इन मुद्दों पर जनता ने विश्वास किया और बीजेपी देश की सत्ता में आई. देश की जनता को लगा था कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दिशा में कुछ नया करेंगें, लेकिन आज देश देख रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड को किस तरह से लाया गया है. राठौड़ का आरोप है इलेक्टोरल बॉन्ड में बीजेपी ने बड़ा घोटाला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मुद्दे को कई बार उठाया और कहा था कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है.

इसे भी पढ़ें-Electoral Bond Controversy : SBI के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक और पूर्व मंत्री नहीं पहुंचे तो छलका जिलाध्यक्ष का दर्द

राठौड़ ने कहा कि विपक्ष की किसी भी बात को मोदी तवज्जो नहीं दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है और किसने दिया है. इसका लेखा जोखा देश को 6 मार्च तक बताना चाहिए. केंद्र सरकार के दबाव में एसबीआई बैंक ने लेखा जोखा सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है. राठौड़ ने कहा कि सब जानते हैं कि 30 जून से पहले लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे. इलेक्टोरल बांड को लेकर बीजेपी की पोल नहीं खुल जाए और जनता के सामने बीजेपी का घोटाला सामने नहीं आ जाए, इसलिए ऐसा किया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि काला धन विदेश से लाने की बात छोड़ बीजेपी सरकार एसबीआई से सांठ-गांठ करके काले धन को छुपा रही है, जो देश जान गया है.

धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं. देश में जब-जब तानाशाही बढ़ी है, तब-तब लोकशाही की जीत हुई हुई है. मोदी लोकतंत्र की वजह से ही देश के पीएम बने हैं. कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को लेकर आई है. इसलिए कांग्रेस मांग कर रही है कि केंद्र सरकार विपक्ष की नहीं माने, लेकिन कम से कम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तो माने. इलेक्टरोल बाॉन्ड में किससे कितना पैसा लिया गया है, राहुल गांधी संसद में इस मुद्दे को बार-बार उठा रहे थे. देश में चुनिंदा उद्योगपतियों को ही केंद्र सरकार लाभ पहुंचा रही है. इलेक्टरोल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी सरकार का चेहरा उजागर हो गया है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

इसे भी पढ़ें-क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड जिस पर SC ने लगाई रोक, किस पार्टी को मिला सबसे ज्यादा चंदा ?

चंद कांग्रेसी ही रहे मौजूद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एसबीआई बैंक शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन इसमें चंद कांग्रेसी ही प्रदर्शन के लिए पहुंचे. डीसीसी के पदाधिकारी और विधानसभा चुनाव में अजमेर शहर की दोनों सीटों से प्रत्याशी भी प्रदर्शन से नदारद रहे. इसके अलावा पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. राठौड़ ने माना कि परिवार में आपस में खटपट होती है. भाजपा में भी अंदरूनी क्लेश है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस में आपस के मनमुटाव को मिल जुलकर दूर कर लिया जाएगा. राठौड़ ने दावा किया कि राजस्थान में 10 से 12 सीटे कांग्रेस जीतेगी.

चुनिंदा उद्योग पतियों को पहुंचा लाभ : शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है. काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा देश की सत्ता में आई थी. 12 हजार 200 करोड़ रुपए इलेक्टोरल बाॉन्ड से आया है. इसमें 6300 करोड़ रुपए बीजेपी के माध्यम से आए हैं. जिन उद्योग घरानों को बीजेपी सरकार ने फायदा पहुंचाया है. उन उद्योगपतियों के माध्यम से बीजेपी को कितना चंदा मिला है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई बैंक को विवरण सार्वजनिक करने के लिए 6 मार्च तक का समय दिया था.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ सुनील लारा ने कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं. इलेक्टरोल बॉन्ड को 6 मार्च तक देश की जनता जे सामने सार्वजनिक करना था, लेकिन बीजेपी सरकार एसबीआई बैंक पर दबाव बनाकर इसे छुपा रही है, ताकि सच देश की जनता के सामने नही आए और काला धन उजागर न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.