ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को पुलिस हिरासत से छुड़वाया, जानें पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 6:18 PM IST

Congress MLA Detained in Panipat: शुक्रवार को पानीपत में उस वक्त हंगामा हो गया जब पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को हिरासत में ले लिया. जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को मामले की सूचना मिली तो वो रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने पुलिस की कस्टडी से विधायक नीरज शर्मा को छुड़ाया.

Congress MLA Detained in Panipat
Congress MLA Detained in Panipat

पानीपत: गणतंत्र दिवस के दिन पानीपत में उस वक्त हंगामा हुआ जब पुलिस ने फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा को हिरासत में ले लिया. दरअसल, पानीपत में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का ध्वजारोहण कार्यक्रम था. ध्वजारोहण के बाद पानीपत रिफाइनरी में राज्यपाल का एट होम कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के लिए पक्ष-विपक्ष सभी को आमंत्रित किया गया था.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा पानीपत पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक अपनी मांगों को पूरा करवाने के कपड़े पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र में पेंडिंग कामों की लिस्ट विधायक नीरज शर्मा ने अपने कपड़ों पर बनवाई है. पुलिस को अंदेशा था कि कांग्रेस विधायक राज्यपाल के कार्यक्रम में खलल ना डाल दे. इसलिए उन्हें हिरासत में ले लिया.

जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को मामले की सूचना मिली तो वो रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने पुलिस की कस्टडी से विधायक नीरज शर्मा को छुड़ाया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस से उन्होंने पूछा कि आखिर वो एक विधायक को डीटेन कैसे कर सकते हैं, जबकि विधायक को निमंत्रण देकर बुलाया गया था. बता दें कि रिफाइनरी टाउनशिप में एट होम कार्यक्रम था. ये कार्यक्रम शाम तीन से पांच बजे तक था.

  • NIT फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक @NeerajSharmaINC को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का सरकारी निमंत्रण भेजकर उसमें शामिल नहीं होने देना और सरकार के इशारे पर ग़ैरक़ानूनी रूप से पानीपत रेस्ट हाउस में हिरासत में रखना शर्मनाक, निंदनीय व तानाशाही की सारी सीमाओं को पार करने… pic.twitter.com/EnhgNSXh6p

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैसे ही एनआइटी विधायक नीरज शर्मा यहां पहुंचे तो पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने उनका रास्ता रोका. पुलिस की तरफ से कहा गया कि उन्हें पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ले जाया जाएगा, लेकिन पुलिस पहले उन्हें असंध नाका की ओर ले गई. इससे पहले फरीदाबाद में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड ग्राउंड के बाहर पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को रोका था. इस दौरान पुलिस और विधायक में धक्का मुक्की देखने को मिली.

  • हमारे विधायक नीरज शर्मा जी को सरकारी निमंत्रण भेजकर कार्यक्रम में बुलाने के बाद पुलिस से उन्हें जबरन तरीक़े से हिस्सा लेने से रोकना और हिरासत में लेना बेहद शर्मनाक है।

    एक विधायक को गणतंत्र दिवस मनाने से रोक कर आज इस भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। इस समय… pic.twitter.com/rEyTrVF1TN

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें बाद में समारोह जाने नहीं दिया गया था. अहम बात है कि विधायक नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी 86 की जन समस्याओं वाला चोला पहनकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही विधायक नीरज शर्मा सेक्टर 12 पहुंचे, तो मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया था. जिसके बाद जमकर विवाद हुआ.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024: CM मनोहर लाल ने करनाल में फहराया झंडा, डिप्टी सीएम ने सिरसा में परेड की सलामी ली

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024: हरियाणा में कैदियों को 2 महीने तक की छूट, राम रहीम को भी मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.