ETV Bharat / state

बीजेपी का केवल एक ही काम-चंदा दो और धंधा लो, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भाजपा पर किया जुबानी हमला - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 5:24 PM IST

Congress leader Sadhna Bharti in Ranchi. लोकसभा चुनाव 2024 में हर दल अपने को बेहतर साबित करने और विपक्ष पर तरह-तरह के आरोप लगा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने रांची में भाजपा पर निशाना साधा है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Sadhna Bharti Targeted BJP
रांची में बयान देतीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची में बयान देतीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: चुनावी समर में नेताओं के तीखे शब्द बाण इन दिनों खूब चल रहे हैं. रांची दौरे पर आईं कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया है. कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए साधना भारती ने भाजपा पर धर्म को धंधा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रामवादी नहीं रावणवादी है, कृष्णवादी नहीं कंसवादी है.

यशस्विनी सहाय की जीत का किया दावा

उन्होंने कहा कि भाजपा के ठगबंधन में शामिल संजय निषाद ने कहा था कि भगवान राम दशरथ के पुत्र नहीं हैं. संजय निषाद ने तो माता कौशल्या के अस्तित्व पर संदेह जताया था फिर भी भाजपा ने संजय निषाद को योगी मंत्रिमंडल का सदस्य बनाया और आज तक संजय निषाद को मंत्री पद से नहीं हटाया गया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 150 सीटों पर सिमट जाएगी. साथ ही रांची में यशस्विनी सहाय की जीत का भी दावा साधना ने किया है.

भाजपा का केवल एक ही काम, चंदा दो और धंधा लो-साधना

साधना भारती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में भगवान राम की तुलना रम से और माता सीता की तुलना शराब से की थी फिर भी भाजपा ने नरेश अग्रवाल को राज्यसभा पहुंचा दिया और उनके पुत्र को योगी मंत्रिमंडल में शामिल कराया. भाजपा का केवल एक ही काम है चंदा दो और धंधा लो, राम-राम जपना और पराया माल अपना.

पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को ठगने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों ,दलितों और आदिवासियों को बंधुआ मजदूर समझती है. अब तक बीजेपी ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को ठगने का काम किया है. उसका बदला लेने का अब समय आ गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछड़ों को भाजपा के द्वारा अपमानित करने का काम किया गया है चाहे वह सुश्री उमा भारती हो या दिवंगत कल्याण सिंह या केपी यादव हों जिनका टिकट काटने का काम भाजपा ने किया है. यह जनता जान चुकी है, यही वजह है कि 2019 जैसी गलती इस बार जनता करने नहीं जा रही है. जनता इस बार भाजपा को सबक सिखायेगी.

ये भी पढ़ें-

प्रियंका गांधी का झारखंड दौरा तय, गोड्डा और रांची में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगेंगी वोट - Priyanka Gandhi Jharkhand Visit

संयोग या टोटका! झारखंड बनने के बाद जिसने जीती रांची लोकसभा सीट, केंद्र में उस पार्टी की बनी सरकार - Lok Sabha Election 2024

रांची में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिया बयान, इंडिया गठबंधन के नेताओं को कहा क्राइम मास्टर गोगो - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.